UP Weather Update: यूपी के मौसम में लगातार अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपना प्रभाव दिखा रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही आंधी भी चलने का अनुमान है। 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 3 दिनों तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाऐं भी चल सकती है। लखनऊ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में प्री मानसून का असर भी देखने को मिल सकता है। 

जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 8, 9 और 11 अप्रैल तीन दिन प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा भी चलने के आसार हैं। फिलहाल प्रदेश में सुबह से ही सामान्य मौसम बना हुआ है। वहीं, दोपहर के समय जोरदार धूप का असर भी देखने को मिला।

8 अप्रैल को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान किया है। जिसके अनुसार 8 अप्रैल को यूपी के चित्रकूट, जौनपुर, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली और बलिया में बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। वहीं, 9 अप्रैल को भी मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

कहां कितना रहा तापमान
अधिकतम तापमान की बात की जाए तो राजधानी लखनऊ 37 डिग्री सेल्सियस, हरदोई में 38.8 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, इटावा में 36 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में  36 डिग्री सेल्सियस रहा है वहीं इन जिलों में न्यूनतम तापमान भी 22. 8 डिग्री सेल्सियस से 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा है।

बदलते मौसम का पड़ेगा स्वास्थ्य पर असर
यूपी में गर्मी के बीच अचानक से मौसम में बदलाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर देखने को मिलेगा। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। नहीं तो बदलते मौसम में अचानक बारिश होने की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ ही बुखार जैसी बीमीरियां परेशान कर सकती हैं।