UP Weather Update: यूपी में सोमवार सुबह से ही आंधी-बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि के आसार दिखाई दे रहे हैं। कुछ इलाकों में भारी बर्षा और आंधी के कारण पेड़ गिरने से बिजली की समस्या बन गई थी। वहीं मथुरा और आगरा के इलाकों में भी ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी 17 मई को हीटवेव यानी की गर्म हवा चलने की संभावना जताई है।

पिछले दिनों हुई जलमग्न बारिश से काफी नुकसान भी देखने को मिला। आम, मक्का और सब्जियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। कई जगहों पर पेड़ गिरने के कारण जाम की स्थिति भी बन गई थी। वहीं अब पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी तक एक बार फिर पारा चढ़ते दिखाई देने लगा है।

सैकड़ों गांव की बिजली व्यवस्था हुई ठप
बारिश और आंधी के कारण कई गांव की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। वहीं बिजली लाइनें और पोल टूट गए। अकेले मैनपुरी में आंधी चलने से 303 बिजली पोल गिर गए। जिसके कारण करीब 100 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई। कई इलाकों में तो दिनभर बिजली नहीं आई। 

बारिश से इन फसलों को लाभ- नुकसान
इस वर्षा ने जहां काफी नुकसान पहुंचाया वही कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक मूंगफली की फसल के लिए लाभकारी बता रहे हैं। सोमवार को आगरा में कुछ इलाकों में ओले गिरे। वहीं मौसम के इस बदलाव के कारण खीरा, ककड़ी, भिंडी और टमाटर की फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। 

17 मई को हीटवेब के आसार
सोमवार को वाराणसी में तापमान में बढ़ोतरी हुई। यहां तेज धूप के कारण दोपहर में लोग उमस से परेशान दिखाई दिए। हालांकि शाम तक ज्यादातर इलाकों में बूंदाबादी हुई। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 17 मई को एक बार फिर हीटवेब का असर देखने को मिलेगा। 16 से 19 मई तक तापमान 44-45 के बीच रहने का पूर्वानुमान है।