UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड का दौर अभी भी जारी है। हालांकि बीते कुछ दिनों से सूबे के लोगों को भीषण ठंड से राहत मिलते दिखाई दे रही है। यूपी के कई इलाकों में धूप निकलना भी शुरू हो गई है। ऐसे में आमलोगों को काफी राहत मिली है। वहीं, कई इलाकों में अब कोहरा समाप्त हो गया है। जानिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में यूपी का मौसम कैसा रहेगा? 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दिखाई दे सकती है। आने वाले अगले कुछ दिनों तक हल्का कोहरा छाने और धूप निकलने के आसार हैं। हालांकि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों से अब शीतलहर की विदाई हो चुकी है, इसके साथ ही कोहरे का प्रकोप भी समाप्त हो गया है। जिससे लोगों की काफी हद तक परेशानियां दूर हुई हैं। आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 31 जनवरी को लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, बरेली, पीलीभीत और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा हल्की ठंड भी महसूस होगी। लेकिन आने वाले दिनों में पूरी तरह से सर्दी से राहत मिलेगी।

जिलों में रहेगी कोल्ड डे की स्थिति?
मौसम विभाग ने बताया है कि श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, बलरामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के जिलों में ठंडी रहने की संभावना है। हालांकि ज्यादा ठंडी नहीं रहेगी। लेकिन सामान्य दिनों की तुलना में थोड़ी ज्यादा रह सकती है।