UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड में आखिरकार समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code - UCC) को लागू कर दिया गया। इसके साथ उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (27 जनवरी) को इसकी अधिसूचना जारी किया। साथ ही, शादी, तलाक और लिव-इन रिलेशनशिप के अनिवार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया।

UCC का उद्देश्य
समान नागरिक संहिता का उद्देश्य सभी धर्म, जाति और समुदायों के व्यक्तियों के लिए एक समान कानून लागू करना है। सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि UCC का उद्देश्य किसी भी धर्म को निशाना बनाना नहीं है, बल्कि यह सभी के लिए कानूनी समानता सुनिश्चित करने का एक साधन है।

महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा
सीएम धामी ने कहा कि UCC के जरिए महिलाओं के खिलाफ भेदभाव खत्म किया जाएगा और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की जाएगी। यह महिलाओं को सही मायने में सशक्त करेगा। इस कोड के तहत हलाला, बहुविवाह, बाल विवाह और तीन तलाक जैसी कुरीतियों को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास किया गया है।

सीएम धामी ने कराया रजिस्ट्रेशन
सीएम धामी ने स्वयं इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के आशीर्वाद से हम बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। UCC का कार्यान्वयन समान अधिकारों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।