Moto G32 available huge discount: क्या आप एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं जिसकी कीमत बजट में हो लेकिन उसके फीचर बिल्कुल प्रीमियम फोन जैसे हो, तो आपकी लिए खुशखबरी हैं। इन दिनों मार्केट में ऐसे कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनकी कीमत तो कम हैं लेकिन उनमें मंहगे फोन जैसे फीचर्स उपलब्ध होते हैं।

आज हम आपके लिए ऐसा फोन लेकर आए हैं, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है लेकिन यह कई दमदार फीचर्स से लैस है। आपको बता दें, जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम motorola G32 है। चलिए अब फोन का ऑफर प्राइस औओर स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं।    

Moto G32  स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
मोटो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 Processor से लैस है। यह फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। मोटो का यह स्मार्टफोन वीडियो देखने, गेम खेलने समेत अन्य कार्यों के लिए Full HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच बड़ी की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें आखों की केयर के लिए एक IPS LCD Display दिया गया है। इस डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो: 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो: 89.8%, रिफ्रेश रेट: 90 Hz है।

वहीं बात करें कैमरे की तो आपको मोटो के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा,f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड डेप्थ कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़े- Realme Buds Air 6: पहली सेल में मिल रहा ऑकर्षक ऑफर, 29 मई तक उठा सकेंगे लाभ; तुरंत करें ऑर्डर

Motorola के फोन में पावर के लिए 5000 mAh की Lithium Polymer Battery दी गई है, जो 33W टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह  स्मार्टफोन Android 12 ओएस पर काम करता है। इसकी वेथ 73.84mm, हाइट 161.78mm, डेप्थ 8.49mm और वजनः180 ग्राम है।

Motorola G32 स्मार्टफोन की कीमत 
फ्लिपकार्ट की सेल की दौरान Motorola के इस स्मार्टफोन की कीमत आधी रह गई है। यह फोन 9000 की छूट के साथ मात्र 9,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि फोन की एमआरपी 18,999 रुपए है। साथ ही फोन को कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको 1 हजार रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाता है। कंपनी इस डिवाइस पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही हैं।