Android XLoader Malware : एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह वायरस बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है। यह मैलवेयर बड़ी ही चालाकी से इंस्टॉल होता है, उसके बाद हैकर्स को ऐप इंस्टॉल करने में भी मदद कर सकता है। यह यूजर्स की जानकारी के बिना चोरी छिपे काम करता है। पढ़िए पूरी खबर...। 

भारत में करोड़ो एंड्रॉयड यूजर्स है। ऐसे में फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर सिक्योरिटी का खतरा आ गया है। एक्सपर्ट ने नए प्रकार के Android XLoader मालवेयर के बारे में बताया है। जानकारों के मुताबिक मालवेयर आपके फोन में से जरूरी जानकारी की चोरी कर लेता है। यह मालवेयर बैकग्राउंड में काम करता है, जो SMS को भी एक्सिस कर सकता है। McAfee रिपोर्ट के मुताबिक यह मालवेयर आपके फोन के लिए घातक हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें : भारतीय कंपनी 'लावा का धाकड़ स्मार्टफोन', कल होगा लॉन्च; 16GB RAM और 256GB स्टोरेज  

अब जानिए कैसे करता है अटैक   
Android XLoader Malware बड़ी ही आसानी से आपके स्मार्टफोन पर अटैक कर सकता है। इसका यूआरएल एक मैसेज के थ्रू आपके फोन तक आ सकता है। लिंक पर क्लिक करते ही फोन में APK File Install हो जाती है और यह अपना काम करना शुरू कर देता है। 

मानें गूगल की सलाह 
McAfee ने अपनी रिपोर्ट से गूगल को आगाह कर दिया, जिस पर गूगल ने तुरंत एक्शन लेते हुए मालवेयर को तुरंत हटा दिया। लेकिन गूगल प्ले स्टोर से बाहर मौजूद ऐप्स को कंट्रोल नहीं कर सकता है। गूगल यूजर को सलाह देता है कि अपने स्मार्टफोन में Play Protect को इनेबल कर लें। यह आपको कई खतरों से बचाने में मदद करता है।