iPhone 16 Pro Price Drop: आईफोन्स फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। Apple ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Diwali Sale की घोषणा कर दी है। सेल में आईफोन समेत, मैकबुक, ईयरबड्स और एप्पल की स्मार्टवॉच पर जबरदस्त छूट मिल रही है। ऐसे में यदि आप आईफोन का न्यूली लॉन्च iPhone 16 Pro फोन को खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके सुनहरा मौका है। इस समय iPhone 16 Pro फोन 67 से अधिक रुपए की ताबड़तोड़ छूट के साथ बिक रहा है। यहां हम इस धाकड़ फोन का ऑफर डिस्काउंट और फीचर्स बता रहे हैं। 

iPhone 16 Pro में मिल रही बंपर छूट 
एप्पल ने अपने लेटेस्ट फोन iPhone 16 Pro के बेस वेरिएंट को 79,900 रुपए की कीमत पर पेश किया है। जिसे आप फेस्टिव सेल के दौरान जबरदस्त छूट के साथ अपना बना सकते हैं। फोन को Axis Bank और  ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको तत्काल 5000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल जाता है।

साथ ही कंपनी के ट्रेड इन ऑफर के तहत आपको अलग से 4 हजार रुपए से लेकर 67,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। सरल शब्दों में कहें तो एप्पल का ट्रेड इन ट्रेड-इन प्रोग्राम उपयोगकर्ताओं को अपनी पुरानी डिवाइस को एक्सचेंज करके नई खरीदारी पर छूट पाने की अनुमति देता है। हालांकि ये डिस्काउंट ऑफर कंपनी की टर्म एंड कंडीशन पर निर्भर करता है। लेकिन यदि आपको ये डिस्काउंट ऑफर मिल जाते हैं, तो आप iPhone 16 Pro को केवल 7,400 रुपए की कीमत पर अपना बना सकते हैं। 

ये भी पढे़ः- Apple Diwali Sale शुरू: iPhone से लेकर MacBook पर बंपर छूट, ₹10,000 तक का कैशबैक; ये चीज भी मिलेगी फ्री

इसके अलावा, चुनिंदा खरीदारी के साथ, Apple बिना किसी अतिरिक्त कीमत के तीन महीने के लिए Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

iPhone 16 Pro की फीचर्स 

डिस्प्ले- आईफोन 16 प्रो में यूजर्स को 6.3 इंच की (diagonal) ऑल-स्क्रीन OLED डिस्प्ले दी है। इसमें 2622x1206-pixel resolution at 460 ppi, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, और हेप्टिक टच डिस्प्ले जैसी सुविधा मिलती है।

चिप- यह आईफोन iOS 18 बेस्ड A18 Pro chip नई 6‑core CPU पर रन करता है।  

कैमरा- फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। इसमें 48MP का फ्यूजन कैमरा, 12MP का टेलीफोटो और 48MP Ultra Wide कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

अन्य सुविधाएं- आईफोन 16 प्रो में Siri11, डुअल सिम कार्ड, एक्शन बटन, Face ID, और Apple Intelligence जैसी विभिन्न एडवांस सुविधा मिलती है। इसके अलावा फोन में Splash, Water and Dust Resistant फीचर्स भी उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ये पोन 6 मीटर पानी में 30 मीटर तक गिरा रहने पर भी खराब नहीं होगा।