Apple New AirPods Launch: टेक कंपनी एपल अगले साल यानी 2024 में 4th जनरेशन AirPods लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बात दें कि ये AirPods कंपनी के आइफोन 16 के साथ लॉन्च हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple इस AirPods को दो वर्जन और दो प्राइस ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

AirPods में मिल सकते है ये फीचर्स
एपल के इस अपकमिंग स्टैंडर्ड वर्जन AirPods 4 में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 'फाइंड माय अलर्ट' के लिए स्पीकर मिल सकता है।​​​​​ टाइप-C चार्जिंग पोर्ट फिलहाल एपल एयरपॉड के प्रो-वर्जन में ही मिलता है।

बेहतर फिटिंग के लिए काम करेगी कंपनी
डिजाइन की बात करें तो AirPods जेन-4 की डिजाइन मौजूदा एयरपॉड्स और एयरपॉड्स-प्रो की ब्लेंडिंग हो सकती है। वहीं, बेहतर फिटिंग के लिए एयरबड्स के स्टीम्स को छोटा किया जा सकता है।

AirPods की कीमत
रिपोर्ट में बताया गया कि ₹19,900 की प्राइस वाले पुराने AirPods को सक्सेस नहीं मिली थी। इसलिए माना जा रहा है कि एयरपॉड्स प्रो जेन-2 के बाद नॉन-प्रो वर्जन जेन-4 पुराने को रिप्लेस कर सकता है।

AirPods 4th जनरेशन के दो मॉडल होंगे लॉन्च
4th जनरेशन के AirPods के दो मॉडल कंपनी पेश कर सकती हैं। जिसमे एक मॉडल की कीमत सस्ती और और एक मॉडल की कीमत अधिक हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि अधिक महंगा मॉडल तीसरी पीढ़ी के एयरपॉड्स और एयरपॉड्स प्रो के बीच एक हाइब्रिड है।