Blaupunkt ने अपने नए BTW300 Moksha+ ANC Earbuds लॉन्च किए हैं। ये नए ईयरबड्स Moksha+ ANC तकनीक के साथ आते हैं, जो शोरगुल वाले वातावरण में भी शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। इसका मतलब है कि भीड़भाड़ वाले स्थान, जैसे- एयरपोर्ट, सड़कों या गाड़ियों में भी ये ईयरबड्स आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी अनुभव प्रदान करेंगे।

BTW300 Moksha+ ANC Earbuds के ऐसे हैं फीचर्स
इन ईयरबड्स में डुअल माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है, जिसमें एक माइक्रोफोन आपकी आवाज को कैप्चर करता है और दूसरा वातावरण के शोर को मॉनिटर करता है। इसके अलावा, यह कॉल्स के दौरान बेहतर अनुभव के लिए रियल-टाइम नॉइस कैंसिलेशन तकनीक से लैस है।

BTW300 Moksha+ में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको गेमिंग मोड की सुविधा मिलेगी, जो लो-लेटेंसी अनुभव प्रदान करता है। साथ ही इसमें BlinkPair फीचर्स भी है, जो केस खोलते ही ईयरबड्स को डिवाइस से ऑटोमैटिक कनेक्ट कर देती है। इन ईयरबड्स में Bass Demon तकनीक है, जो म्यूजिक लवर्स के लिए पावरफुल बेस का अनुभव कराती है।

यह भी पढ़ें: POCO का X7 Neo स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5110mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

50 घंटे की बैटरी लाइफ
कंपनी दावा करती है कि ये ईयरबड्स 50 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। इसमें TurboVolt चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जो इसे कम समय में चार्ज करता है। ईयरबड्स पर केस में LED बैटरी डिस्प्ले दिया गया है, जो बैटरी की स्थिति को दिखाता है। साथ ही, पसीना और धूल से भी ये ईयरबड्स खराब नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें: गदर मचाने आया 200MP कैमरा वाला पावरफुल 5G फोन, कीमत इतनी

Blaupunkt BTW300 Moksha+ की कीमत और उपलब्धता
BTW300 Moksha+ की कीमत 1,999 रुपए रखी गई है और यह सिंगल- ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इच्छुक यूजर्स इसे Amazon.in और Blaupunkt की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।