Cyber Fraud: टेक्नोलॉजी के बढ़ते समय के साथ लगातार बढ़ रहे फाइनेंशियल फ्रॉड्स(Financial Fraud) ने ना सिर्फ आम लोगों, पुलिस प्रशासन और साइबर क्राइम ब्रांच बल्कि बैंकों, वित्तीय संस्थानों, सरकारी संस्थाओं तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑपरेट करने वाली कंपनियों की भी नींद उड़ा दी है।
इसलिए आज हम आपको ऐसे हाईटेक ठगों की नई-नई ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए जानना जरूरी है। ताकि आप इन हाईटेक ठगों के शिकार से बच सके।
आपका पार्सल आया है (Online Courier Fraud)
इस प्रकार के फ्रॉड में आपको किसी नामी गिरामी-सी दिखने वाली कोरियर कंपनी से एक मेल या मैसेज आता है कि आपका एक पार्सल आया है, आप 24 घंटे के अंदर अपनी पहचान प्रमाणित करके पैकेट ले लें। मेल के साथ अटैच डॉक्यूमेंट या मैसेज का लिंक दिया जा सकता है। आपसे आईडी कार्ड या उसकी डिटेल्स के साथ कुछ और बातें पूछी जाएंगी। जब आप अपनी जन्म तारीख, पैन नंबर, आधार नंबर जैसी सारी महत्वपूर्ण डिटेल्स बता देते हैं तो आपके बैंक खाते में सेंध मार ली जाती है।
ऐसे रहें सावधान : आपको कभी भी ऐसी कॉल आने पर घबराना नहीं चाहिए। कोरियर कंपनी का पता या नंबर लेकर उस संदिग्ध एजेंट और एड्रेस के बारे में कोरियर कंपनी के एजेंट से बात करके पूछताछ करनी चाहिए। कोरियर कंपनी के टोल फ्री नंबर या वेबसाइट से भी आप सच्चाई जान सकते हैं।
एटीएम लगाइए, 50 हजार कमाइए(ATM Fraud)
बैंक कर्मी के रूप में कोई ठग आपको कॉल कर सकता है कि बैंक आपकी लोकेशन पर एटीएम मशीन लगाना चाहती है, जिसके लिए आपको 50 हजार प्रति माह किराया दिया जाएगा। इसके लिए आपसे आधार, पैन आदि डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। साथ ही आपसे सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में रुपए 5,00,000 मांगे जा सकते हैं।
ऐसे करें हैंडल: आपको पता होना चाहिए कि कोई भी बैंक ऐसे एटीएम नहीं लगाता है, इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर आवेदन करना पड़ता है। बैंक चेक करता है कि आपके पास जरूरी स्पेस और संसाधन हैं या नहीं। इसलिए ऐसे लालच से बचें।
बिना ऑर्डर के डिलीवरी(Order Delivery Fraud)
ऑनलाइन मार्केट का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे मे ठगों को भी अच्छा मौका मिल सकता है। आजकल डिलीवरी बॉय ऑनलाइन ऑर्डर लेकर आता है, जबकि अपने या आपके परिजनों ने कोई भी ऑर्डर नहीं किया होता है।
इसके बाद डिलीवरी बॉय ओटीपी मांगता है। जब आप मना करते हैं तो वह कहता है, ‘ठीक है आप फलां आदमी को कॉल करके इस ऑर्डर को कैंसिल कर दीजिए और फिर मुझे ओटीपी दीजिए, ताकि इसे वापस किया जा सके। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो क्रेडिट कार्ड से या बैंक से पैसे कट जाएंगे।’ फिर आपसे क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट, नाम या कुछ ऐसी ही जरूरी जानकारियां हासिल करके बैंक खाते से पैसे गायब किए जा सकते हैं।
ऐसे रहें सावधान : ऐसी में भूलकर भी अपनी या परिजनों की पर्सनल डिटेल्स और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का ओटीपी शेयर ना करें।
वीडियो लाइक करें-पैसा कमाएं(Like, Share Post Fraud)
सोशल मीडिया का इस्तेमाल आजकल हर दूसरा इंसान कर रहा है, सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई ऐसे फ्रॉड हो रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट, रील या वीडियो लाइक करने के लिए पैसे मिलेंगे। शुरू-शुरू में कई बार आपको 500 से लेकर 5 हजार रुपए तक दिए भी जाएंगे। तब आपको उन पर विश्वास हो जाएगा और लालच बढ़ जाता है।
फिर आपको साइबर ठग हाई वैल्यू वीडियोज और रील तक पहुंचाने के लिए एक फीस जमा देने को कहेंगे, जिससे आप हजारों कमा सकते हैं या फिर वह आपको किसी डिजिटल मार्किंग स्कीम या क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का लालच देगा। आपने जैसे ही पैसा दिया तो समझिए फ्रॉड हुआ।
ऐसे करें हैंडल: ध्यान रखें वीडियोज या पोस्ट लाइक करने का पैसा सिर्फ एक धोखा है। अपना पैसा कभी भी किसी भी अनजान जगह निवेश ना करें। सिर्फ पॉपुलर और जानी-पहचानी कंपनी या संस्थानों में ही पैसा लगाएं।
क्यूआर कोड स्कैन करो, उपहार पाओ(QR Scanner Fraud)
क्यूआर स्कैनर की जरूरत ऑनलाइन पेमेंट, डीटेल जानकारी और कई चीजों मे होती है। ठग आपके पास मेल, मैसेज या कोरियर से वाउचर भेजेंगे। आपको किसी आसान-सी पजल(Puzzel) को सॉल्व करने या आसान से सवाल हल करने को कहा जाएगा। फिर आपको एक क्यू आर कोड स्कैन करने को कहा जाएगा, ताकि आपको एक अच्छा-सा गिफ्ट मिल सके।
इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आप किसी जालसाज की वेबसाइट तक पहुंच जाते हैं, जिससे वह आपके फोन का पूरा डाटा हैक कर लेता है। फिर आप कुछ समझ पाएं इससे पहले ही आपका सारा खाता साफ हो जाता है।
ऐसे करें हैंडल : कभी भी ज्ञात सोर्स के क्यूआर कोड को छोड़कर किसी भी अनजान सोर्स का क्यूआर कोड स्कैन ना करें।
साभार: अंजू जैन