CMF Phone 1 Indian price leaked: Nothing का CMF Phone 1 कल यानी 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। पिछले हफ़्ते से कंपनी धीरे-धीरे फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर रही है। लेकिन फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ था। अब कंपनी ने फोन के लैंडिंग पेज को फ्लिपकार्ट पर लाइव करके कीमत से भी पर्दा उठा दिया है।  

CMF Phone 1 की इतनी होगी कीमत 
बता दें,  X यूजर @himawanth8 ने Flipkart द्वारा YouTube पर चलाए जा रहे एक मिनी बैनर विज्ञापन को देखा, जिसमें दिखाया गया है कि CMF Phone 1 की भारत में कीमत 17,999 रुपये होगी। लेकिन छूट के बाद कीमत संभावित रूप से 14,999 रुपये तक गिर सकती है। छूट वाली कीमत में एक्सचेंज बोनस और बैंक/कार्ड डिस्काउंट ऑफ़र शामिल है। 

इसके अलावा Nothing ने Nothing Phone 2(a) के साथ इसी तरह का तरीका अपनाया और 19,999 रुपये की शुरुआती बिक्री कीमत की पेशकश की। विज्ञापन में यह भी बताया गया है कि CMF Phone 1 की पहली बिक्री 12 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी।

CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन
याद दिला दें कि CMF Phone 1 में डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर, 5,000 mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सिस्टम (50 MP प्राइमरी सेंसर + 2 MP डेप्थ सेंसर) होगा। फोन की सबसे खास बात इसका कस्टमाइज़ेबल रियर पैनल है। CMF Phone 1 में बैक पैनल को हटाकर नया पैनल लगाया जा सकता है।

कंपनी ने पुष्टि की है कि CMF Phone 1 ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज रंग में इंटरचेंजेबल बैक पैनल के साथ उपलब्ध होगा। रियर पैनल में लैनयार्ड जैसी एक्सेसरीज को जोड़ने के लिए डायल जैसा डिज़ाइन भी है।

डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस में सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की पुष्टि हुई है। यह 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।