Cyberstud X7 ANC TWS earbuds launched: Nu Republic ने भारत में अपने नए यूनिक डिज़ाइन वाले Cyberstud X7 TWS ईयरबड्स लॉन्च किए है, जो एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है। बड्स में RGB LED डिजाइन मिलता है। इन बड्स की खास बात है कि ये 70 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते है। आइए लेटेस्ट बड्स की कीमत और फीचर्स जानें...  

Nu Republic Cyberstud X7 की विशेषताएँ
Cyberstud X7 ANC TWS प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए परफॉर्मेंस और डिज़ाइन को प्राथमिकता ही गई है। यह बड्स ANC और एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) सपोर्ट के साथ आते है। ये ईयरबड्स प्रभावी रूप से बाहीर आवाज को ब्लॉक करते हैं, जिससे आप बिना किसी परेशानी के म्यूजिक या गेम का आनंद ले सकें।

ये भी पढ़ेः- क्रोमा ने Black Friday Sale का किया ऐलान: 60% तक छूट पर मिलेंगे धाकड़ फोन, Earbuds समेत कई गैजेट्स, देखें डिटेल 

क्वाड माइक्रोफ़ोन सेटअप क्रिस्टल-क्लियर कॉल सुनिश्चित करता है, जबकि X-Bass® तकनीक डीप, पंची बास प्रदान करती है। साइबरपंक के डिजाइन से इंस्पायर्ड होकर साइबरस्टड X7 में बोल्ड RGB LED लाइट्स शामिल हैं, जो आकर्षक डिज़ाइन में एक फ्यूचरिस्टिक टच जोड़ते हैं। डुअल मोड-गेम और म्यूजिक से लैस ये ईयरबड्स 40 ms की लो-लेंटेसी प्रदान करते हैं।  

ये भी पढ़ेः- JVC Nearphones HA-NP1T लॉन्च: 24 घंटे की बैटरी, शानदार साउंड और IPX4 रेटिंग भी; देखें कीमत  

70 घंटो तक की लंबी बैटरी 
इन बड्स की खास बात है कि इनमें एक लंबी बैटरी लाइफ मिलती है, जो 70 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। इसकी ट्रांसपैरेंट LED बैटरी डिस्प्ले पर आसानी से बैटरी चार्जिंग परसेंट देख सकते है। साथ ही ये बड् टच कंट्रोल सपोर्ट प्रदान करते है, जिससे यूजर्स को म्यूजिक, कॉल मैनेज करने और गेम मोड के बीच आसानी से स्विच कर सकते है।

Nu Republic Cyberstud X7 की कीमत
भारत में Nu Republic Cyberstud X7 बड्स को 1,799 रुपये की कीमत पर पेश किया  गया है। जिन्हें www.nurepublic.co साइट से खरीदा जा सकता है।