Daughters Day 2024: देशभर में रविवार 22 सितंबर 2024 को डॉटर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी पैरेंट्स अपनी बेटी को खुश करने और स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट्स और अन्य कई प्लानिंग करते हैं। लेकिन आप अभी तक नहीं सोच पाएं हैं कि अपनी बेटी को क्या खास गिफ्ट दिया जाए, तो आप 200MP के शानदार कैमरा वाले Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन को अपनी बेटी को गिफ्ट कर सकते हैं।

क्योंकि आज कल बच्चों को बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स काफी पसंद होते हैं। खासतौर पर लड़कियों को फोन से फोटो सेल्फी लेना बेहद पसंद है, इसलिए वे अधिकतर फोन में पहले कैमरा को देखती हैं। खास बात है कि इन दिनों शाओमी की साइट पर Diwali with Mi ऑफर चल रहा है। इससे आप इस फोन को हजारों रुपए की भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइए अब फोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स भी देख लेते हैं। 

ये भी पढ़ेः-Vivo Watch 3 लॉन्च:  ढेरों हेल्थ ट्रैकिंग फीचर सहित मिलेगी 16 दिनों तक की बैटरी; जानें कीमत 

Redmi Note 13 Pro+ 5G का ऑफर प्राइस 
शाओमी की साइट पर चल रही Diwali with Mi ऑफर के तहत आप  Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को केवल 24,499 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 33,999 रुपए है। साथ ही फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको 2000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं फोन पर 2500 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। इससे आप इस फोन को सीधे 14000 रुपए की तगड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करता है। 

Redmi Note 13 Pro+ 5G की खूबियां 
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन में 6.67" इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले है, जिसे 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। फोन में डिजाइन के लिहाज से, फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन व्हाइट और फ्यूजन पर्पल कलर मिलता है।

फोन के बैक में 3डी कर्व्ड फ्रंट tGlass ग्लास है, जो वेगन लेदर डिजाइन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में, डुअल कैमरा सिस्टम दिया है। इसमें 200MP Ultra-High Res Camera और 2MP का मैक्रो कैमरा के साथ Dual LED Flash शामिल है। वहीं फ्रंटफेसिंग के लिए फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। 

Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन मीडियाटेक डायमेनसिटी 7200 अल्ट्रा  4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी बेस्ड प्रोसेसर पर रन करता है। पावर के लिए डिवाइस में 120W हाइपरचार्जर सपोर्ट  के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह फोन केवल 19 में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।