Top 3 Facial Massager: क्या आप भी अपना दमकता और जवान चेहरा चाहते हैं, लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के कारण पार्लर या फिर कोई हॉम रेमेडी भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में फेस मसाजर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दें, हीरोइन भी इन फेस मसाजर रोलर का उपयोग करती हैं। यह रोलर आपकी स्किन को रिलैक्श करने का काम करता है।

इससे आपकी त्वचा की चमक बढ़ती है। खास बात है कि आप इन रोलर मसाजर का उपयोग मात्र कुछ मिनटों में कहीं भी कर सकते हैं। ये साइज में काफी पोर्टेबल है, जिन्हें आप कहीं भी अपने साथ कैरी करके ले जा सकती हैं। चलिए अब आपको हम ऐसे ही कुछ फेस मसाज रोलर के ऑप्शन के बारें में डिटेल से बताते हैं। 

RAS Luxury Oils Jade Face Roller- 41% ऑफ 
RAS Luxury Oils का Jade Face Roller आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह फेस रोलर जेड पत्थर से बना हुआ होता है, जो आपकी स्किन को ठंडा रखने में मदद करता है। इसके उपयोग से आपकी त्वचा को आराम मिलता है। इससे आपकी स्किन की चमक बढ़ती है और ये उसे हेल्दी बनाए रखने में सहायता करता है। इसकी कीमत अमेजन पर 1,516 रुपए है। 

Ladista Facial Massager Jade Roller-4% ऑफ 
Ladista Facial Massage Jade Roller अमेजन पर मात्र 248 रुपए की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। यह एक MULTIFUNCTIONAL FACIAL MASSAGER है। इसमें 100% ORIGINAL JADE MANUFACTURING का उपयोग किया गया है। यह फेशियल रोलर आपकी त्वचा को मालिश करके और उसे पूरी तरह से टाइट कर देता है और नैचुरअल रूप से चमकने में मदद करेगा।

Dealsure 2 in 1 Energy Beauty Bar Electric Vibration Facial Massage V shape Roller- 60% ऑफ 
Dealsure का यह रोलर वी शेप में आता है। यह 2 इन 1 एनर्जी ब्यूटी Bar Electric Vibration Facial Massage रोलर है, जो कि आपकी स्किन की नमी को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें 3D रोलर मसाजर और T शेप हेड इलेक्ट्रिक फेशियल डिवाइस शामिल है। यह रोलर इलेक्ट्रिक वाइब्रेशन के साथ त्वचा की मसाज करने में मदद करता है। इसकी कीमत 599 रुपए है। 

ये भी पढ़ेः- OnePlus का नया टैबलेट: मिलेगी 9,510mAh मैसिव बैटरी और दमदार प्रोसेसर सपोर्ट; जानें कीमत