Flipkart Big Saving Days Sale: दिग्गज ई-क़ॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपनी एक और बड़ी सेल  Flipkart Big Saving Days का ऐलान किया है। यह सेल आज यानी शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, जो 25 दिसंबर कर जारी रहेगी। सेल में ग्राहकों को गैलेक्सी S23, iPhone 15 और अन्य स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स मिल रही हैं।

यदि आप अपने लिए कोई नया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या फिर स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है।  यहां हम कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन डील्स के बारें में बता रहे है, जो आपके पैसे बचाने में मदद कर सकती हैं। इसमें गैलेक्सी S23, iPhone 15 और Moto G85 शामिल हैं। आइए इन डील्स के बारें में विस्तार से जानें... 

ये भी पढ़ेः- Elon Musk का बड़ा तोहफा: X पर free किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जल्द उठाएं लाभ 

Samsung Galaxy S23 
Samsung Galaxy S23 फोन सेल में इस समय 38,999 रुपए में उपलब्ध है। साथ ही Flipkart Axis Bank कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहकों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इसके अलावा, ग्राहक पुराने फोन का एक्सचेंज करके Rs 28,300 तक का मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इंस्टालमेंट्स पर फोन खरीदना चाहते हैं, तो Rs 6,500 प्रति माह से नो-कोस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।

iPhone 15 Plus 
फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 15 Plus अभी 63,999 रुपए की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। वहीं ग्राहक Flipkart Axis Bank कार्ड का उपयोग करके 3,200 रुपए तक की अतिरिक्त छूट का लाभ लें सकते है और अन्य बैंक कार्ड या UPI से भुगतान करने पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर और नो-कोस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। ध्यान रहे कि यह डील 128GB वेरिएंट के लिए है।

ये भी पढ़ेः- Realme 14 Pro Series: कलर बदलने वाले स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें खासियत

Moto G85 5G 
Moto के इस पावर पैक फोन को ग्राहक इस समय फ्लिपकार्ट से मात्र 17,999 में खरीद सकते है। इसके अलावा किसी भी बैंक कार्ड का उपयोग करने पर Rs 1,000 की छूट मिल जाती है, जिससे इसकी कीमत Rs 16,999 हो जाती है। फोन पर EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं, जो Rs 582 प्रति माह से शुरू होते हैं। जैसे अन्य डील्स में, इसमें भी एक्सचेंज ऑफर है।

Moto Edge 50 Fusion
Moto के Edge 50 Fusion को Flipkart Big Saving Days सेल से केवल 24,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही कुछ कार्ड्स का उपयोग करने पर Rs 2,000 की छूट मिल सकती है। इसके अलावा, ग्राहक पुराने डिवाइस का एक्सचेंज कर कीमत कम कर सकते हैं।