Google Maps introduces Air View+: दिल्ली-NCR समेत इस समय पूरा भारत प्रदूषण से बुरा तरह प्रभावित है। दिल्ली और उत्तरप्रदेश में हालात इतने गंभीर है कि स्कूल्स तक को बंद करना पड़ा। दिन-ब-दिन दिल्ली के साथ-साथ देशभर के अन्य राज्यों में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण एयर क्वालिटी बद-से बदतर होती जा रही है। ऐसे में Google ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर Air View+ पेश किया है।
यह एक AI-संचालित इकोसिस्टम है, जो विभिन्न क्षेत्रों के हाइपर लोकल स्तर पर एयर क्वालिटी AQI की जानकारी देता है। Air View+ 150 से अधिक शहरों से वायु गुणवत्ता डेटा प्रदान करेगा। इस फीचर को लाने पीछे Google का उद्देश्य सरकार के साथ-साथ नागरिकों दोनों की मदद करना है।
Air View+ कैसे काम करता है?
Air View+ अब Google के AI के साथ मिलकर एयर क्वालिटी को अच्चे से चेक करता है। यह टेम्प्रेचर, ह्यूमिडिटी, और प्रदूषकों जैसे PM2.5, PM10, CO2, NO2, ओजोन और VOCs की निगरानी करता है। इस सिस्टम को Google ने लोकल क्लाइमेट टेक फर्मों Aurassure और Respirer Living Sciences के साथ मिलकर डेवलप किया है।
ये भी पढे़ः- Prime Video का कोरियाई चैनल K लॉन्च: मात्र 1 रुपए में महीने भर मिलेगा Korean एंटरटेनमेंट का मजा, ऐसे उठाएं फायदा
यह सिस्टम रियल टाइम का डेटा तैयार करता है, जिसे IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद और अन्य संस्थानों के शोधकर्ता सत्यापित करते हैं। फिर, Google का AI इस डेटा को प्रोसेस करता है, ताकि यूजर्स को राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (NAQI) के अनुसार पूरी जानकारी मिल सके। इससे सटीकता बढ़ती है और उपयोगकर्ताओं को पहले से बेहतर जानकारी मिलती है।
सरकार के लिए भी होगा फायदेमंद
इस फीचर की मदद से सरकारी संगठन अब अपने शहरों में हाइपरलोकल एयर क्वालिटी डैशबोर्ड का उपयोग करके प्रदूषण के ज़्यादा प्रभावित इलाकों की पहचान कर सकते हैं और वहां सुधार के लिए कदम उठा सकते हैं। ये डैशबोर्ड ऐसे क्षेत्रों में प्रदूषण का निरीक्षम करने में मदद करता हैं, जहाँ पहले इस तरह की सुविधाएं नहीं थीं।
Google मैप्स पर AQI कैसे जांचें?
- स्टेप 1: Google मैप्स पर जाएँ।
- स्टेप 2: एयर क्वालिटी ऑप्शन चुनने के लिए होम स्क्रीन पर लेयर बटन पर टैप करें या आप अपने स्थान पर AQI अपडेट के लिए एक्सप्लोर टैब के मौसम विजेट का उपयोग कर सकते हैं।