Google Pixel 8a Price Cut: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों फेस्टिव सीजन सेल बिग बचत डेज चल रही है। इस सेल में घर की किचिन से लेकर मेकअप, कपड़े सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और स्मार्टफोन पर बंपर डील्स और ऑफर डिस्काउंट मिल रहे हैं।  इस बीच, फ्लिपकार्ट पर गूगल का प्रीमियम फोन Google Pixel 8a की कीमत में भारी कटौती देखी गई है, जिससे यह स्मार्टफोन खरीदने का एक बेहतरीन समय बन गया है।

यदि आप अपने डिवाइस को अपग्रेड करने का इंतजार कर रहे थे या गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज का एक्सपीरियंस चाहते है, तो यह डील आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर इस समय पूरे 18,000 रुपए की भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां हम इस लेटेस्ट डील के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।  

ये भी पढ़े-ः Realme Narzo 80x 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च: 12GB के साथ मिलेगी 256GB स्टोरेज, देखें डिटेल 

Google Pixel 8a: फ्लिपकार्ट डील
गूगल पिक्सल 8ए को भारत में 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में, फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन को 37,999 रुपये में ऑफर कर रहा है, जो वास्तविक कीमत से 15,000 रुपये कम है। इसके अलावा, आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। और अधिक बचत करने के लिए, आप अपना पुराना स्मार्टफोन ट्रेड-इन कर सकते हैं।

Google Pixel 8a: विशेषताएँ और फीचर्स
गूगल पिक्सल 8ए में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट तक की क्षमता है। इसके अंदर गूगल टेंसर G3 चिप है।

ये भी पढ़े-ः बस 3 दिन का इंतजार: iQOO ला रहा मोस्ट पावरफुल स्मार्टफोन, 12GB और 80W फास्ट चार्जिंग से है लैस

फोटोग्राफी के लिए, गूगल पिक्सल 8ए में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 4,492mAh की बैटरी है।

गूगल पिक्सल 8ए AI-पावर्ड फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स के साथ आता है, जिनमें बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और ऑडियो मैजिक इरेज़र शामिल हैं। साथ ही, इसमें सुपर रेस ज़ूम (8x तक), मैजिक इरेज़र, नाइट साइट और फोटो अनब्लर जैसे फीचर्स हैं। पिक्सल 8ए के अन्य फीचर्स में सर्कल टू सर्च, AI-पावर्ड पिक्सल कॉल असिस्ट फीचर्स, ऑडियो इमोजी और बहुत कुछ शामिल हैं।