HMD New Feature Phones: HMD ने भारत में दो नए फीचर फोन्स HMD 150 Music और HMD 130 Music को लॉन्च किया हैं। ये दोनों मॉडल बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इनमें शानदार ऑडियो के लिए 2W लाउड स्पीकर और डेडिकेटेड म्यूजिक कंट्रोल बटन है। साथ ही इनमें 2,500mAh की रिमूवेबल बैटरी उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इन फोन में बिल्ट-इन UPI पेमेंट सपोर्ट और एक इंटीग्रेटेड फ्लैशलाइट भी शामिल है। आइए अब इस लेटेस्ट फोन के बारें में विस्तार से जानते हैं।
HMD के नए फीचर फोन में क्या है खास?
HMD 150 Music और HMD 130 Music दोनों मॉडल्स एक साधारण पॉलीकार्बोनेट डिजाइन में आते हैं, जिनमें सामने एक संख्यात्मक कीपैड और पीछे बड़े स्पीकर ग्रिल्स दिए गए हैं। इन दोनों फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है, लेकिन इन फोन्स का मुख्य आकर्षण उनकी 2W स्पीकर है, जो फोन में इंटीग्रेटेड हैं। HMD का दावा है कि यह स्पीकर तेज और स्पष्ट ऑडियो आउटपुट करता है, साथ ही साइड में डेडिकेटेड म्यूजिक कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं। ये फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आते हैं और इसमें दोनों वायरलेस और वायर्ड FM रेडियो और FM रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है।
ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Fusion: सोनी सेंसर के साथ मोटोरोला का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
यूज़र्स 32GB तक स्टोरेज को SD कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ा सकते हैं। Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी भी एक महत्वपूर्ण फीचर है, जो वायरलेस हेडफोन या स्पीकर्स के साथ जोड़ने की सुविधा देता है। इन फोन्स में 2,500mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर HMD 150 Music और 130 Music एक महीने तक का स्टैंडबाई टाइम देने का वादा करते हैं। अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स में बिल्ट-इन UPI पेमेंट सपोर्ट और एक इंटीग्रेटेड फ्लैशलाइट भी शामिल है। केवल HMD 150 Music में पीछे की तरफ एक QVGA कैमरा है, जो स्कैन और पे UPI ट्रांजैक्शंस के लिए उपयोग किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
HMD 130 Music और HMD 150 Music अब भारत में लांच हो चुके हैं और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। HMD 130 Music की कीमत 1,899 INR है जबकि HMD 150 Music की कीमत 2,399 INR है। ये दोनों मॉडल्स भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स, HMD की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर उपलब्ध हैं।