Honor 200 Lite 5G Launch: ऑनर ने फ्रांस में अपने Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन चीन में पहले लॉन्च किए गए Honor X50i Plus के समान है, लेकिन इसमें एक अलग कैमरा डिजाइन है और इसमें समान मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर है। आइए इस नए फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor 200 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 200 लाइट 5जी में 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है। हालांकि, कंपनी ने डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट की जानकारी नहीं दी है। यह डाइमेंशन 6080 चिप द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है, जिसमें अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प है।

इस मॉडल में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड इसका 2D फेशियल रिकग्निशन वाला 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी क्षमताओं में सुधार करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा है। कैमरा सिस्टम 1080p वीडियो शूट करने में सक्षम है। यह पोर्ट्रेट, नाइट, स्लो मोशन, पैनोरमा, एचडीआर, टाइम-लैप्स, सुपर मैक्रो और बहुत कुछ जैसे कई कैप्चर मोड को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः लड़कियों को दीवाना बनाने आया ओप्पो का नया पावरफुल स्मार्टफोन, खिंचेगा शानदार फोटो, गेमिंग के लिए भी बेस्ट, कीमत इतनी

Honor 200 Lite 5G एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिकओएस 8.0 पर चलता है, जिसमें ऑनर के एआई-एडवांस एप्लिकेशन, मैजिक पोर्टल और मैजिक कैप्सूल शामिल हैं। यह डिवाइस 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी से लैस आता है और इसमें 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 सहित कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। इस फोन का वजन वजन 166 ग्राम है और इसकी मोटाई 6.78mm है।

यह भी पढ़ेंः Amazon Great Summer Sale 2024 का हुआ ऐलान; एसी, फ्रिज और स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Honor 200 Lite 5G की कीमत
हॉनर 200 लाइट 5G की कीमत फ्रांस में €329.90 (लगभग 29,505 रुपए) रखी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन: स्टारी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक में आता है। कंपनी प्रमोशनल डील के तहत फोन के साथ ग्राहकों को HONOR Band 9 और HONOR CHOICE ईयरबड्स X5 भी देगी।