HONOR 200 Lite Launch Date Price In India: ऑनर ने पहले ही आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुकी है कि वह भारत में अपने नए HONOR 200 Lite स्मार्टफोन को 19 सितंबर को लॉन्च करेगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले अब, कंपनी ने इस आगामी स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। सात ही लीक के जरिए इस फोन की कीमत भी सामने आई है। तो आइए अबतक सामने आए इस फोन के विवरण पर एक नजर डालते हैं।

HONOR 200 Lite के स्पेसिफिकेशन
ऑनर ने कहा है कि HONOR 200 Lite में 6.7-इंच (2412 x 1080 पिक्सल) FHD+ AMOLED सनलाइट डिस्प्ले होगा, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2000 निट्स होगी। इसमें अल्ट्रास्लिम बेजेल्स होंगे, जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 93.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और स्मूथ और रिस्पॉन्सिव प्लेबैक के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करेंगे। इसके अलावा, यह TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जो दर्शाता है कि यह डिस्प्ले आपकी आंखों को सुरक्षित रखेगा। रोशनी को कम करने के लिए इसमें 3240Hz PWM डिमिंग शामिल है।

कंपनी ने (8GB+8GB) रैम और 256GB की बड़ी इंटरनल स्टोरेज की भी पुष्टि की है। HONOR RAM Turbo तकनीक मेमोरी के उपयोग और प्रोसेसिंग स्पीड को बेहतर बनाएगी। यह फोन शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
कैमरे को लेकर कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में 108MP मेन कैमरा (f/1.75 अपर्चर), वाइड और डेप्थ कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और मैक्रो कैमरा (f/2.4 अपर्चर) होंगे। फोन 1x एनवायरनमेंटल पोर्ट्रेट, 2x एटमॉस्फेरिक पोर्ट्रेट और 3x क्लोज-अप पोर्ट्रेट कैप्चर कर सकता है। इसके अवावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें शानदार  50MP का फ्रंट कैमरा भी होगा, जिसमें AI वाइड-एंगल सेल्फी फंक्शनलिटी है जो ग्रुप सेल्फी के लिए 90° फील्ड ऑफ व्यू (FOV) में एडजस्ट हो जाती है। इसमें सेल्फी लाइट भी है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Neo फोन 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

HONOR 200 Lite की मोटाई 6.78mm है और इसका वजन 166g है, और डिवाइस को SGS 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि यह फोन अचानक गिरने पर सुरक्षित रहेगा।

HONOR की कीमत और उपलब्धता
HONOR 200 Lite भारत में 19 सितंबर को लॉन्च होगा और यह स्टारी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगा। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Amazon.in, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। संभावना है कि इसकी कीमत 30 हजार रुपए से कम हो सकती है।