HONOR 200 Pro 5G Price Drop: क्या आप 40-50 हजार रुपए की रेंज में एक अच्छा फोन तलाश रहे हैं? यदि हां, तो आप HONOR 200 Pro 5G को खरीदने का विचार कर सकते हैं। यह फोन अमेजन की दिवाली स्पेशल सेल Great indian Festival में 19 हजार रुपए के भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिसमें सभी बैंक और कूपन डिस्काउंट शामिल है। ऐसे में अमेजन सेल से HONOR 200 Pro 5G को खरीदना आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। फोन में 50MP के फ्रंट कैमरे के साथ 50MP का बैक कैमरा मिलता है। यहां हम फोन की ऑफर प्राइस और फीचर्स को कवर कर रहे हैं, ताकि आप इस फोन के बारें अधिक जान सकें। आइए देखें..
HONOR 200 Pro 5G का ऑफर प्राइस
हॉनर का यह फोन अमेजन सेल में इस समय 25% के डिस्काउंट के साथ 44,998 रुपए में उपलब्ध है। जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 59,999 रुपए है। फोन पर आपको 3 हजार रुपए का कूपन डिस्काउंट और चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीद पर अलग से 1 हजार रुपए की एडिशनल छूट भी मिल जाती है। इससे फोन की अंतिम कीमत 40,998 रुपए रह जाती है। फोन को 2,182 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। फोन पर 1 साल की वारंटी मिलती है।
ये भी पढ़े-ः OnePlus 13 दिवाली पर देगा दस्तक: शानदार लुक और कैमरा के साथ आखों की सुरक्षा का भी रखेगा ध्यान
HONOR 200 Pro 5G के फीचर्स
कैमरा: फोन में ट्रिपल OIS कैमरा यूनिट है। इसमें 50MP OIS वाइड-एंगल मेन + 50MP OIS टेलीफोटो + 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP वाइड-एंगल कैमरा मिलता है।
डिस्प्ले: हैंडसेट में 6.78-इंच क्वाड कर्व्ड फ्लोटिंग AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 2700*1224 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। इसमें 1.07 बिलियन रंग, 4000nits तक पीक ब्राइटनेस मिलती है।
लंबे समय तक चलने वाली बैटरी: फोन में 5200mAh 2nd Gen सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है ,जो 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 66W वायरलेस सुपरचार्जिंग को सपोर्ट करती है।
परफॉर्मेंस: फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है, जो 4nm GPU एड्रेनो 735 चिप से लैस है।