Honor Magic V Flip: ऑनर ने चीन में अपना पहला क्लैमशेल फ्लिप फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor Magic V Flip है। यह मुड़ने वाला फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन फ्लिप फोन में 4 इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले, 12GB रैम, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ और भी बहुत कुछ है। नीचे हम ऑनर मैजिक वी फ्लिप के बारे में सबकुछ बता रहे हैं।

क्या हैं Honor Magic V Flip के स्पेसिफिकेशन्स?
Honor Magic V Flip में 4 इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले है। इसमें 120Hz LTPO डिस्प्ले और 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। बाहरी डिस्प्ले दूसरे फ्लिप फोन की तुलना में डुअल-स्क्रीन अनुभव प्रदान करता है।

इस फोन में इनर स्क्रीन 6.8 इंच की है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और आउटडोर विजिबिलिटी के लिए 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले आंख को सुरक्षित रखता है।

कैमरे के मोर्चे पर, Honor Magic V Flip के डुअल कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। फोल्डेबल फोन में 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। इसमें नेचुरल बैकग्राउंड ब्लर, होवर सेल्फी, डुअल स्क्रीन प्रीव्यू और 4K टाइमलैप्स जैसे कई फीचर मिलते हैं।

हुड के तहत, Honor Magic V Flip एक Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें Honor की खुद से विकसित C1+ RF एन्हांसमेंट चिप भी है। फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,800mAh की बैटरी यूनिट से लैस आता है। इसका मतलब है बड़ी बैटरी फोन को लंबे समय तक चालू रखेगी।

फोन में हीट डिसिपेशन के लिए अल्ट्रा-थिन लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है। यह Magic V Flip Android 14 पर आधारित MagicOS 8 पर चलता है और इसमें ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है। सिक्योरिटी के लिए ऑनर मैजिक वी प्लिप में पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यानी आपको इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा।

Honor का कहना है कि Magic V Flip ब्रांड के अपने Luban Hinge से लैस है जो बेहद टिकाऊ, मजबूत और भरोसेमंद है। इसे 5 star SGS सर्टिफिकेशन भी मिला है। फोल्डेबल फोन में एक स्लिम प्रोफाइल है। ओपन होने पर यह 7.15mm और फोल्ड होने पर 14.89mm पतला है।

Honor Magic V Flip: क्या है कीमत?
जैसा कि ऊपर बताया, ब्रांड ने वर्तमान में ऑनर मैजिक वी फ्लिप फोन को चीन में लॉन्च किया है। यह कैमेलिया व्हाइट, शैंपेन पिंक और आइरिस ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में आता है। जहां तक बात कीमत की है तो इसकी शुरुआती प्राइस CNY 4,999 है, जो बेस 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, कंपनी ने इसे 12GB + 512GB और 12GB + 1TB कॉन्फिगरेशन में पेश किया है, जिसकी कीमत क्रमशः CNY 5,499 और CNY 5,999 है। अंतरराष्ट्रीय फैशन आइकन जिमी चो (jimmy Cho) द्वारा डिजाइन किया गया एक लिमिटेड एडिशन 16GB + 1TB विकल्प भी है, जिसकी कीमत CNY 6,999 है।

सैमसंग, ओप्पो, वीवो को देता है टक्कर
Honor Magic V Flip फोन मार्केट में पहले से मौजूद फोल्डेबल फोन- Samsung Galaxy Z Flip 5, OPPO Find N3 Flip, Vivo X Flip आदि को टक्कर देता है। ये सभी डिवाइस भी शानदार स्पेक्स के साथ आते हैं।