Honor Magic V3: ऑनर ने हाल ही में चीन में अपना पहला फोल्डेबल फोन Honor Magic V Flip को लॉन्च किया है, जो काफी स्टाइलिश और दमदार फीचर्स से लैस है। Honor के सीईओ झाओ मिंग (Zhao Ming) ने हाल ही में Magic V Flip पर चर्चा की और पहले से जारी Honor Magic V2 पर भी टिप्पणी की। उन्होंने Magic V3 के भी लॉन्च होने का संकेत दिया।

Honor Magic V3 सबसे पतला फोल्ड फोन हो सकता है
रिपोर्ट  के अनुसार, Honor Magic V Flip के लॉन्च के बाद एक मीटिंग में Zhao Ming ने बताया कि Honor Magic V3 पर का चल रहा है और यह एक प्रभावशाली और बेहतरीन फोल्डेबल फोन होगा। उन्होंने इनोवेशन के प्रति Honor की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि 9.9mm मोटाई टेस्टिंग के 11 महीने और 20 दिन बाद भी, Magic V2 बाजार में सबसे पतला फोल्डेबल फोन बना हुआ है। लेकिन उन्होंने कहा है कि ऑनर मैजिक वी 3, मैजिक वी 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगा। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी Honor Magic V3 को काफी स्लिम बनाने पर जो दे रही है।

आपको बता दें कि, Honor Magic V2 को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। इस फोन को दुनिया का सबसे पतला फोल्ड फोन कहा गया। यह अनफोल्ड होने पर केवल 4.7mm पतला है और फोल्ड होने पर 9.9mm पतला है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च के बाद पहली बार गिरा इस 5G फोन का दाम; यहां से जल्द करें Order

हालांकि, वर्तमान में Honor Magic V3 के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Honor Magic V3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा। साथ ही लीक से पता चला है कि इसमें 5,000mAh से भी अधिक क्षमता वाली बैटरी हो सकती है। इसमें साइड-फेसिंग फ़िंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

जहां तक ​​लॉन्च की बात है, तो Honor Magic V3 के जुलाई में चीन में लॉन्च होने की संभावना है। हाल ही में लॉन्च हुए Honor Magic V Flip को भी चीन में ही लॉन्च किया गया है।

Honor Magic V Flip के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।