Honor X9b 5G Price In India: ऑनर ने हाल ही में एक इवेंट में अपने Honor X9b 5G स्मार्टफोन का अनावरण किया, जो अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इस फोन के साथ ऑनर चॉइस X5 ईयरबड्स और ऑनर चॉइस वॉच वियरेबल्स को भी लॉन्च किया है। ये डिवाइस भी सेल के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Honor X9b 5G का चुनाव कर सकते हैं। यहां हम इसकी कीमत और खासियतों के बारे में बता रहे हैं।
Honor X9b 5G के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में ऑनर का अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप 360-डिग्री डिस्प्ले है जो 6.78-इंच बड़ी है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट 1.5K रेजोल्यूशन (429 PPI), 1.07 बिलियन रंग और 100% DCI-P3 कलर गैमेंट भी है। फोन सभी छह फेसों और चारों कोनों पर 360-डिग्री सिक्योरिटी की गारंटी देता है।
हॉनर X9b स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम (जिसे रैम टर्बो फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है) और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी यूनिट है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः ये है Smartphone का बाप, भारत का पहला 32MP कैमरा; कीमत भी कम, 21 फरवरी को यहां खरीदें
फोटोग्राफी के मामले में, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108MP मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो शूटर शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट स्नैपर है।
Honor X9b 5G: कीमत, ऑफर, उपलब्धता और कलर ऑप्शन
कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज में पेश किया है। स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपए है। लेकिन ग्राहक लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक के सभी कार्ड के साथ 3,000 रुपए की तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। इससे इस फोन की प्रभावी कीमत घटकर 22,999 रुपए हो जाएगी। ग्राहक इस फोन को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट www.explorehonor.com और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के माध्यम से खरीद सकते हैं।