HUAWEI Watch Ultimate Design Gold Edition: HUAWEI ने Mate X6 के साथ अपनी नई प्रीमियम स्मार्टवॉच Watch Ultimate Design Gold Edition को चीन में लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच शानादार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें 18K गोल्ड का उपयोग किया गया है, जो इसे बेहद खास और आकर्षक बनाता है। तो आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

HUAWEI Watch Ultimate Design Gold Edition: डिजाइन
इस वॉच के सिरेमिक बेजल के किनारों पर 18K येलो गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। बेजल कैरेक्टर को रियल गोल्ड वैक्यूम आयन कोटिंग तकनीक से कवर किया गया है। इसके अलावा, क्राउन और बटन को भी गोल्ड कोटिंग के साथ तैयार किया गया है। इस वॉच का डिस्प्ले सैफायर ग्लास से बना है, और बॉडी को एमॉर्फस जिरकोनियम अलॉय का उपयोग करके तैयार किया गया है। इसके स्ट्रैप में गोल्ड टाइटेनियम का उपयोग किया गया है और इसमें 12-स्टेज प्रिसिजन मैकेनिकल माइक्रो-अडजस्टमेंट सिस्टम के साथ रिट्रैक्टेबल बटरफ्लाई क्लास्प दिया गया है।

ऐसे हैं फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 1.5-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 466 × 466 पिक्सल रेजोल्यूश और 311 PPI के साथ आता है। इसमें टू-वे बीडू सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के साथ  गोल्ड-थीम्ड UI और 100m डाइविंग मोड मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें 320+ गोल्फ कोर्स मैप्स के साथ प्रोफेशनल गोल्फ मोड दिए गए हैं।

बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह स्मार्टवॉच 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके अलावा, यह वॉच 10 ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है और इसे हार्मनीOS 2, एंड्रॉयड 8.0 और iOS 13.0 से ऊपर के डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें GPS, NFC, और ब्लूटूथ सपोर्ट भी शामिल है।

कीमत और उपलब्धता

  • ब्लैक गोल्ड वेरिएंट: CNY 21,999 (लगभग ₹2,56,250)
  • सफायर येलो गोल्ड वेरिएंट: CNY 23,999 (लगभग ₹2,79,545)
  • यह वॉच Vmall और HUAWEI के एक्सक्लूसिव और अधिकृत स्टोर्स पर चीन में आज से उपलब्ध होगी।