Infinix Zero 40 Series Launch: इंफनिक्स ने गुरुवार, 29 अगस्त को Zero 40 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इस लाइनफ में Infinix Zero 40 5G और Infinix Zero 40 4G हैंडसेट शामिल हैं। दोनों फोन 108 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल फ्रंट-फेसिंग कैमरा और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। आइए दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Zero 40 5G, Infinix Zero 40 4G की कीमत
इंफिनिक्स जीरो 40 5G की कीमत $399 (लगभग 33,500 रुपए) से शुरू होती है, जबकि 4G वर्जन की कीमत $289 (लगभग 24,200 रुपए) से शुरू होती है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि डिवाइस की कीमतें क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होंगी।
हैंडसेट को मलेशिया में भी लॉन्च किया गया है, जहां Infinix Zero 40 5G वेरिएंट की शुरुआती कीमत MYR 1,699 (लगभग 33,000 रुपए) है, जबकि 4G वेरिएंट की कीमत MYR 1,200 (लगभग 23,300 रुपए) से शुरू होता है।
Infinix Zero 40 का 5G वर्जन मूविंग टाइटेनियम, रॉक ब्लैक और वॉयलेट गार्डन जैसे कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि, 4G वेरिएंट ब्लॉसम ग्लो, मिस्टी एक्वा और रॉक ब्लैक कलरवे में आता है। कंपनी ने अभी तक भारत में Infinix Zero 40 सीरीज लॉन्च करने की योजना की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Infinix Zero 40 5G, Infinix Zero 40 4G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,300nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है और TÜV रीनलैंड आई-केयर मोड सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
Infinix Zero 40 सीरीज का 5G वर्जन MediaTek Dimensity 8200 SoC से लैस है, जबकि 4G वेरिएंट में MediaTek Helio G100 चिपसेट है। फोन 24GB तक की डायनेमिक RAM (डिफॉल्ट मेमोरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है) और 512GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। दोनों मॉडल Android 14-आधारित Infinix UI पर चलते हैं।
यह भी पढ़ें: Motoroal ने 50MP डुअल कैमरा, 12GB रैम वाले दो सस्ते फोन लॉन्च किए, कीमत मात्र इतनी
कैमरे की बात करें, तो Infinix Zero 40 सीरीज के दोनों डिवाइस में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरों के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर मिलते हैं। फोन में एक डेडिकेटेड Vlog मोड है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह यूजर्स को व्लॉग बनाने में सहायता करता है।
Infinix Zero 40 सीरीज 5,000mAh की बैटरी से लैस है। दोनों हैंडसेट 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, वहीं 5G वर्जन 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार, ये फोन NFC कनेक्टिविटी और Google के Gemini AI असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo Y36c फोन 6.56 डिस्प्ले, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, पानी में भी नहीं होगा खराब
मिलेगा ये खास फीचर्स
लाइनअप के 5G और 4G दोनों वेरिएंट में एक GoPro मोड भी है जो आपको किसी भी GoPro डिवाइस को हैंडसेट से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। इसके बाद यूजर्स जोड़े गए GoPro डिवाइस को सीधे Infinix Zero 40 स्मार्टफोन से मैनेज कर सकते हैं और यहां तक कि फोन के डिस्प्ले को स्क्रीन फुटेज के लिए मॉनिटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।