Amazon Prime Day Sale: यदि आप आईफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। Amazon की फेस्टिव सीजन सेल में iPhones पर धमाकेदार डील चल रही है। शुरुआती डील्स ने iPhone के कम से कम पिछली तीन मॉडलों की कीमत में काफी कमी ला दी है, लेकिन ग्राहक अभी भी iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 पर कीमतों में कटौती पा सकते हैं।
iPhone 13 फिलहाल 39,999 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि iPhone 14 और iPhone 15 क्रमशः 55,150 रुपये और 65,150 रुपये की प्रभावी कीमतों पर बिक रहे हैं। यहां हम इन फोन के ऑफर डिस्काउंट के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
iPhone 13 डील
2021 में लॉन्च हुए iPhone 13 की मूल कीमत 79,900 रुपये थी। हालाँकि, यह अब Amazon पर 43,999 रुपये में उपलब्ध है। ग्राहक इसकी कीमत को और कम करके 39,999 रुपये तक ला सकते हैं। इस डील में SBI कार्ड का इस्तेमाल करके 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट और पुराने इस्तेमाल किए गए फोन को एक्सचेंज करने पर 3,500 रुपये का बोनस शामिल है। इस तरह iPhone 13 की प्रभावी कीमत 39,999 रुपये हो जाती है।
ये भी पढ़ेः- अभी नहीं, तो कभी नहीं: Vivo T3 Lite 5G फोन हुआ बेहद सस्ता, मात्र 9,499 रुपए में खरीदने का मौका
iPhone 14 डील
iPhone 14 को iPhone 13 के एक साल बाद उसी कीमत पर लॉन्च किया गया था। Amazon ने दो साल पुराने मॉडल को 59,900 रुपये से भी कम कीमत पर लिस्ट किया है, लेकिन ग्राहक कीमत पर 4,750 रुपये की छूट पाने के लिए बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रभावी कीमत 55,150 रुपये हो जाती है।
iPhone 15 डील
iPhone 15 पर डील इसे 65,150 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध कराती है। पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया iPhone 15 वर्तमान में Amazon पर 69,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, ग्राहक अतिरिक्त छूट पाने के लिए बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अमेज़न पिछले महीने लॉन्च हुए iPhone 16 पर भी छूट दे रहा है। यह 79,900 रुपये की लॉन्च कीमत पर बिक रहा है, लेकिन ग्राहक बैंक कार्ड के ज़रिए छूट पा सकते हैं।