iPhone 16 Pro Update : एपल की iPhone 16 सीरीज को लेकर लंबे समय से अपडेट्स आ रहे हैं। इस फ्लैगशिप सीरीज को इस साल के आखिरी में लॉन्च करने की उम्मीद है, लेकिन लॉन्च पहले सामने आ रहे स्पेक्स ने यूजर्स को बहुत एक्साइटेड कर दिया है। अब iPhone 16 Pro के कैमरा डिजाइन को लेकर खबर आई है। कहा गया है कि इसमें कैमरा नए डिजाइन के साथ आएगा। आपको इस बारे में कुछ नई बात बताते हैं।
बदल जाएगा iPhone 16 Pro का कैमरा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो में नया कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन के कैमरा मॉड्यूल को लेकर X पर कुछ फोटो भी सामने आए हैं। एक टिपस्टर Majin Bu ने इसकी तस्वीरें एक्स अकाउंट पर साझा की हैं, जिनमें फोन का कैमरा मॉड्यूल radical दिखाई देता है। हालांकि एपल की Next Series को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है।
iPhone 16 Pro के संभावित फीचर
कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन के अलावा भी अपकमिंग सीरीज के फीचर्स को लेकर अनुमान लगाए गए हैं। उम्मीद है कि इस सीरीज में बड़ी बैटरी दी जाएगी। सीरीज के प्रो मॉडल में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए Apple A18 बायोनिक चिपसेट दिया जाएगा। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल लार्ज डिस्प्ले के साथ आएंगे। जो क्रमश: 6.27 और 6. 86 इंच होगी। दोनों ही डिस्प्ले 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ काम करेंगी।