iQOO का नया स्मार्टफोन, iQOO Z9 Turbo+, जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकता है। इस फोन को सितंबर में पेश किए जाने की संभावना है। यह Z9 सीरीज का नया फोन होगा। इस लाइनअप में पहले से ही Z9x, Z9 और Z9 Turbo जैसे डिवाइस शामिल हैं। अप्रैल 2024 में लॉन्च हुई इन डिवाइसेस में Snapdragon 6 Gen 1, Snapdragon 7 Gen 3, और Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट्स का उपयोग किया गया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी Z9 Turbo+ की डिजाइन और फीचर्स Z9 Turbo के समान होंगे। लेकिन इसके Plus वेरिएंट में बड़ा बदलाव Dimensity चिपसेट होगा। हाल ही में iQOO Z9 Turbo+ को मॉडल नंबर V2417A के साथ MIIT सर्टिफिकेशन डेटाबेस में देखा गया था। अब यह स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म दिखाई दिया है, जो इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है।

iQOO Z9 Turbo+ को मिला 3C सर्टिफिकेशन
3C के डेटाबेस के अनुसार, iQOO Z9 Turbo+ (V2417A) के लिए दो चार्जर सपोर्ट किए गए हैं। V8073L0A1-CN / V8073L0E0-CN / V8073L0A1-CN चार्जर्स 80W तक की चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जबकि V9082L0A1-CN चार्जर 90W तक की चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। हालांकि, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) के अनुसार, यह डिवाइस सिर्फ 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

iQOO Z9 Turbo+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर के अनुसार, iQOO Z9 Turbo+ में सामने की तरफ 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा होगी।

डिवाइस पावरफुल MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसके साथ ही, इसमें 6,000mAh की बैटरी हो सकती है। कैमरे सेटअप को लेकर कहा जा रहै कि आगामी आइकू डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा हो सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है।