iQOO Z9s First Sale: भारत में हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z9s स्मार्टफोन 29 अगस्त को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस 2 हजार रुपए की छूट के बाद 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। यह Poco X6 Pro, Nothing Phone 2a, OnePlus Nord CE 4 Lite और अन्य जैसे लोकप्रिय डिवाइस को टक्कर देगा। यहां iQOO Z9s स्मार्टफोन के स्पेक्स, कीमत और ऑफर्स की जानकारी है...
iQOO Z9s First Sale: कीमत और ऑफर्स
कंपनी ने कहा है कि ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को iQOO Z9s की खरीद पर 2,000 रुपए की छूट मिलेगी। इससे बेस मॉडल की कीमत घटकर 17,999 रुपए हो जाएगी, जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपए होगी।
iQOO Z9s: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
आइकू का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस आता है। इसमें 6.77 इंच का 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो HDR10+ सर्टिफिकेशन और 1800nits की लोकल पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। नया iQOO फोन डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट के लिए IP64 रेटेड भी है।
कैमरे के मोर्चे पर, iQOO Z9s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। ये कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं और इसमें धुंधली तस्वीरों के लिए AI फोटो एन्हांस और फोटो से अवांछित ऑब्जेक्ट को हटाने के लिए AI इरेज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: HMD Barbie Phone शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत बेहद कम
iQOO Z9s 44W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी से लैस है। हैंडसेट Android 14 पर आधारित FunTouch OS 14 पर काम करता है। कंपनी दावा करती है कि फोन को दो साल तक Android अपडेट और तीन साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।