Lava Agni 3 5G Sale Starts In India: लावा ने हाल ही में भारत में अपने अग्नि सीरीज का नया स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G लॉन्च किया है। अब, यह डिवाइस आज यानी 9 अक्टूबर से बिक्री के लिए हो गया है, जिसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह फोन डुअल डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। आइए कीमत और इसकी खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lava Agni 3 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
लावा के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें HDR 10+ सपोर्ट भी है। फोन MediaTek Dimensity 7300X 4nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा सेटअप
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो लावा Agni 3 5G में एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो Sony सेंसर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा है, जो 30x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और बैटरी के लिए इसमें 16MP का Samsung सेंसर है, जो EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: realme P1 Speed 5G फोन 15 अक्टूबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स
स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग है।
यह भी पढ़ें: TECNO ने 8999 रुपए में लॉन्च किया पावरफुल स्मार्टफोन, चेक करें फीचर्स
Lava Agni 3 5G Sale Starts In India: लॉन्च ऑफर्स और कीमत
लावा Agni 3 5G की शुरुआती कीमत 20,999 रखी गई है, जो 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। हालांकि, चार्जर के साथ इस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए हो जाती है। यह डिवाइस 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 24,999 रुपए है।
लॉन्च ऑफर्स
ग्राहक SBI कार्ड का उपयोग करके 2000 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी शुरुआती कीमत 18,999 हो जाएगी। आप इस फोन को अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं।