Lava Blaze Curved 5G: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की एंट्री हो रही है। हाल ही में रेडमी ने अपने नोट 13 सीरीज और वीवो ने एक्स 100 सीरीज को लॉन्च किया। अब, वनप्लस अपने वनप्लस 12 आर के साथ वनप्लस 12 और सैमसंग अपने एस 24 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में लावा ने भी मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी कर ली है। ऐसा संकेत मिल रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने कर्व्ड डिस्प्ले वाला एक धांसू 5G स्मार्टफोन को पेश कर सकता है। इस बीच लावा के हेड सुनील रैना ने एक टीजर पोस्ट करके इस खबर को और हवा दे दी।

Lava Blaze Curved 5G
सुनील रैना ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लावा के आगामी मोबाइल फोन को टीज किया है। उन्होंने '𝗘𝗔𝗟𝗚𝗩𝗨𝗭𝟱𝗖𝗕𝗘𝗥' कोड शेयर करते हुए लिखा, ''क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि क्या आ रहा है?''

इस कोड को री-अरेंज करने पर ब्लेज कर्व 5G का संकेत मिलता है। इसके साथ ही रैना के इस सवाल पर कई यूजर्स ने भी कर्व्ड डिस्प्ले वाला नया लावा ब्लेज 5जी फोन का अनुमान लगाया है। हालांकि, इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लीक के माध्यम से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40 में कौन है सबसे बेहतर?

Lava Blaze Curved 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
डिवाइस को OLED पैनल के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला यह लावा का पहला फोन नहीं होगा क्योंकि कंपनी कर्व्ड पैनल के साथ लावा अग्नि 2 5G को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अग्नि  2 5जी में 6.78-इंच AMOLED पैनल है जो फुल HD + रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

Lava Blaze Curved 5G की क्या होगी कीमत?
लावा अग्नि 2 5G की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं,  कर्व्ड-एज OLED स्क्रीन वाले ब्लेज कर्व 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

Lava Storm 5G लॉन्च
पिछले महीने, लावा ने 13,499 रुपये की कीमत के साथ स्टॉर्म 5G का अनावरण किया। इस फोन में 6.78-इंच LCD डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह डाइमेंशन 6080 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कैमरे मोर्चे पर स्टॉर्म 5जी में 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ रियर में 50-मेगापिक्सल मेगापिक्सेल मेन कैमरा और एक 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 के साथ आता है और इसे एंड्रॉइड 14 के साथ दो साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होने की पुष्टि की गई है।

Redmi Note 13 series के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Vivo X100 series के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।