Lenovo Yoga Pad Pro Launched: लेनोवो ने अपना नया Lenovo Yoga Pad Pro टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट AI बेस्ट फीचर्स से लैस है, जिसमें 10,200mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। यह टैबलेट स्टूडेंट से लेकर पेशवर और क्रिएटिव समेत सभी प्रकार के लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो यूजर्स की सभी जरूरतों को पूरा करने का वादा करता है।
टैबलेट में 16GB तक की रैम मिलती है, जिसमें आप अपने फोटो-वीडियो और अन्य डॉक्यूमेंट को आसानी से सहज कर रख सकते हैं। आइे अब इस लेटेस्ट टैबलेट की कीमत और फीचर्स देख लेते हैं।
Lenovo Yoga Pad Pro के फीचर्स
नए Lenovo Yoga Pad Pro एआई टैबलेट में 12.7 इंच के प्योरसाइट प्रो डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 2944×1840 का रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स की ब्राइटनेस पीक शामिल है। ऑडियो के लिए डिवाइस में हरमन कार्डन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट द्वारा ट्यून किया गया 6-स्पीकर सिस्टम है, जो एक इमर्सिव लिसनिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
ये भी पढ़ेः- iQOO 13 भारत में लॉन्च: मात्र ₹999 की प्री-बुकिंग पर पाएं 3 हजार की छूट और फ्री iQOO TWS 1e बड्स; देखें डिटेल
हुड के नीचे, टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। साथ ही 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। यह अपने पूर्ववर्ती की तुलना में समग्र प्रदर्शन में 30% की वृद्धि और लगभग दोगुनी AI परफॉर्मेंस अपग्रेडेशन का वादा करता है।
AI फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ
टैबलेट का प्रमुख खासियत इसका AI इन्टीग्रेशन है, जिसमें लेनोवो की ZUXOS कस्टम एंड्रॉइड स्किन डॉक्यूमेंट समराइजेशन, इमेज जनरेशन और एक स्मार्ट एसिस्टेंट जैसे टूल प्रदान करती है। इन सुविधाओं का उद्देश्य मल्टीटास्किंग को और अधिक कुशल बनाना है।
ये भी पढ़ेः- VI-एयरटेल के बाद Jio भी लाया स्पैम सॉल्यूशन: अब फेक कॉल्स और SMS नहीं कर पाएंगे परेशान; जानें कैसे
इसके अलावा डिवाइस में बैटरी लाइफ एक और हाइलाइट है, जिसमें 10,200mAh की बैटरी लंबे समय तक चलने वाली पावर प्रदान करती है। टैबलेट 68W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो सिर्फ़ 10 मिनट चार्ज करने के बाद 3 घंटे तक का उपयोग देता है।
Lenovo Yoga Pad Pro की कीमत
योगा पैड प्रो AI की कीमत CNY 4,799 (लगभग 55,790 रुपए) है और यह वर्तमान में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।