Merry AI: क्रिसमस डे को आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच OpenAI अपने यूजर्स के क्रिसमस डे सेलिब्रेशन को और भी रोमांचक बनाने के लिए ChatGPT में एक नया कमाल का फीचर जोड़ा है। यह नया फीचर AI-पावर्ड Santa Claus की आवाज में बातचीत करने का मौका देता है। इसके जरिए यूज़र्स दिसंबर महीने में Santa Claus की आवाज में बात कर सकते हैं। नया "Santa Mode" ChatGPT के Voice Mode में एक विशेष अपडेट है, जो क्रिसमस से ठीक पहले पेश किया गया है।

इस फीचर को आज यानी 12 दिसंबर 2024 को पेश किया गया है, जिसे एक्टिव करने के लिए यूज़र्स को प्रॉम्प्ट बार के पास एक स्नोफ्लेक आइकन पर क्लिक करना होगा। इसमें OpenAI सांता की आवाज को "मज़ेदार और खुशी से भरी" के तौर पर बताएगा है, जो बिल्कुल Santa Claus की आवाज के जैसी लगती है। इस अपडेट का उद्देश्य छुट्टियों के सीजन में ChatGPT के साथ बातचीत को और भी मजेदार बनाना है। 

ये भी पढ़ेः- Top Feature Phones: सिंपल, स्टाइलिश और स्मार्ट... 2024 में लोगों को क्यों सबसे ज्यादा भाए ये फीचर फोन; देखें अपना परफेक्ट मैच

फीचर की विशेषताएँ    

  • अब यूज़र्स ChatGPT से वीडियो में बात कर सकते हैं और Santa और अन्य पर्सनास रियल-टाइम में परिवारों को देख और उनके साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं।
  • Santa के साथ की गई बातचीत चैट हिस्ट्री में सेव नहीं की जाएगी, ताकि यह अनुभव निजी और खास रहे। 
  • OpenAI ने इस खास फीचर में Advanced Voice Mode की लिमिट्स भी रीसेट कर दी हैं, ताकि सभी यूज़र्स इस फीचर का आनंद ले सकें।

ये भी पढ़ेः- Realme के बाद iQOO भी लाएगा 7,000mAh बैटरी वाला फोन: साल 2025 में Snapdragon चिप के साथ देगा दस्तक; लीक हुईं डिटेल्स 

ChatGPT को मिला एक और बड़ा अपडेट 
यह नया सांता मोड फीचर OpenAI के "12 Days of OpenAI" इवेंट में पेश किया गया है। इस दौरान ChatGPT में एक और बड़ा अपडेट भी आया है, जो  पैड यूजर्स को रियल-टाइम वीडियो एनालिसिस और स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा देता है।

Santa Mode की उपलब्धता 
Santa Mode iOS और Android मोबाइल ऐप्स, ChatGPT वेबसाइट, और Windows और macOS डेस्कटॉप ऐप्स पर उपलब्ध रहेगा। यह फीचर जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा।