Logo
Instagram New Update: इंस्टाग्राम अपने शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स को एक अलग ऐप के तौर पर लॉन्च कर सकता है। नीचे इस अपडेट के बारें में विस्तार से बताया गया है।

Instagram New Update: मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक बड़ा अपडेट करने की तैयारी कर रहा है। इंस्टाग्राम कथित तौर पर अपनी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर, Reels, को एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। यह कदम TikTok के अमेरिका में भविष्य को लेकर चल रही अनिश्चितताओं के बीच उठाया जा सकता है। इस बीच इंस्टाग्राम TikTok की स्थिति का फायदा उठाकर एक ऐसा खास और यूनिक ऐप बनाना चाहती है, जो यूजर्स को वीडियो स्क्रॉलिंग का टिक-टॉक जैसा एक्सपीरिएंस दें। 

The Information की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस ऐप के बारे में कर्मचारियों को बताया है कि कंपनी जल्द ही अपने शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स को एक अलग ऐप के तौर पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

य़े भी पढ़े-ः Realme का दबदबा: बाजार में लाया 7,000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, पानी में भी गिरने पर नहीं होगा खराब; जानें खासियत

अमेरिका में बंद हो चुका था टिकटॉक 
पिछले महीने अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से टिकटॉक पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, ट्रंप के ऐलान के बाद टिकटॉक फिर से उपलब्ध हो गया। इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok को 75 दिन का समय दिया था, ताकि वह अमेरिकी कानून के मुताबिक़ अपनी बिक्री या बंद होने से बच सके। इस ऐप को लेकर अमेरिकी सांसदों और अधिकारियों का मानना है कि टिकटॉक से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

इस बात को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि टिकटॉक का डेटा चीनी सरकार के लिए जासूसी का ज़रिया बन सकता है। अमेरिकी सरकार को यह चिंता है कि चीन का यह ऐप अमेरिकियों की जासूसी कर सकता है। टिकटॉक पर बैन लगाने वाले कानून के मुताबिक, बाइटडांस को 9 महीने के भीतर ऐप का स्वामित्व किसी अमेरिकी खरीदार को सौंपना होगा।

5379487