Moto Edge 50 Fusion 5G VS POCO F6 Comparison: भारतीय मार्केट में मई में एक से एक धामकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए है। इनमें Moto Edge 50 Fusion 5G और POCO F6 फोन भी शामिल है। न्यूली लॉन्च इन दोनों ही फोन की कीमत लगभग समान है। ऐसे में लोग सबसे बेहतर फोन का चुनाव करने के लिए कंफ्यूजन हो रहे हैं। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम इन दोनों फोन का कंपैरिजन लेकर आए है। यह तुलना आपको दोनों डिवाइसों के फीचर्स और स्पेसफिकेशन के बारें में जानकारी देगी। इसके जरिए आप किसी एक और बेहतर फोन का आसानी से चुनाव कर सकेंगे। 

Moto Edge 50 Fusion 5G VS POCO F6 : डिस्प्ले
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में आपको एक 6.7 इंच का पोलिश्ड pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके विपरीत, POCO F6 में 6.67 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले के मिलती है, जिसे 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है। 

Moto Edge 50 Fusion 5G VS POCO F6 : कैमरा
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के पास सोनी LYT-700C सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि POCO F6 में  50 मेगापिक्सल का OIS कैमरे के साथ डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 

Moto Edge 50 Fusion 5G VS POCO F6: प्रोसेसर
 मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 चिप है, जबकि POCO F6 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है। 

Moto Edge 50 Fusion 5G VS POCO F6: डिजाइन
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन का डिजाइन स्लीक और प्रीमियम है, जबकि POCO F6 फोन काफी हल्का और पतला है। इसका वजन सिर्फ 179 ग्राम और मोटाई 7.8 एमएम है। वहीं फोन के पिछले हिस्से पर मैट फिनिश है। 

Moto Edge 50 Fusion 5G VS POCO F6: कीमत
भारत में  Motorola Edge 50 Fusion के 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए, 12GB_256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन वेगन लेदर फिनिश के साथ हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू कलर और फिनिश के साथ फॉरेस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। दूसरी तरफ POCO F6 फोन 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटर स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 29,999 रुपए है। 

Moto Edge 50 Fusion 5G VS POCO F6 : किसे खरीदना चाहिए?
मोटो और पोको दोनों के ही स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, और पावरफुल  कैमरा सेटअप है, जो यूजर्स को एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। आमतौर पर हम यूजर्स को कोई भी फोन खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए आपको अपनी आवश्यकताओं, बजट, और पसंद के आधार पर इनमें से किसी एक फोन का चयन करना होगा।

ये भी पढ़ेः- Motorola edge 50 fusion vs POCO X6 Pro: दिल छू लेगा दोनों फोन के फीचर्स, बजट में ये वाला बेस्ट, जानें Comparison