Moto G 5G (2025) And Moto G Power 5G (2025) Launched: टेक ब्रांड मोटोरोला ने चुपके से अपने दो धाकड़ हैंडसेट को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इन नए फोन का नाम moto g 5G और moto g Power 5G (2025) है, जो उनके G सीरीज के नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं। ये नए मॉडल पिछले साल लॉन्च किए गए हैंडसेट का अपडेटेड वर्शन हैं। ये दोनों हैंडसेट  MediaTek Dimensity 6300 SoC से लैस हैं। 

इनमें ड्यूल सिम और eSIM सपोर्ट और  3.5mm ऑडियो जैक, Dolby Atmos, स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा मिलती है। फोन में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट Android 15 My UX चिप मिलती हैं। इन दोनों में 5000mAh बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, और इनका डिज़ाइन स्टाइलिश, वेगन लेदर फिनिश के साथ है।

मोटो G पावर 5G (2025) में MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP68 और IP69 वाटरप्रूफिंग, Corning Gorilla Glass 5, और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।

य़े भी पढ़े-ः Amazon रिपब्लिक डे सेल: Samsung Galaxy S23 Ultra पर 51% की धांसू छूट, अब सिर्फ में ₹73,999 में खरीदने का मौका

मोटो G 5G (2025) की स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच HD+ (1604 × 720) LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300 (ऑक्टाकोर: 2x Cortex-A76 @ 2.4GHz, 6x Cortex-A55 @ 2GHz)
  • RAM: 4GB LPDDR4X
  • स्टोरेज: 64GB/128GB UFS 2.2, माइक्रोSD के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है
  • OS: Android 15 My UX
  • कैमरा: फोन में 50MP रियर कैमरा है , जो क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी और PDAF से लैस है। 
  • फ्रंट: 16MP f/2.4 एपर्चर
  • कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C, NFC
  • बैटरी: 5000mAh, 30W फास्ट चार्जिंग
  • अन्य फीचर्स: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटर-रेपलेंट डिजाइन
  • डायमेंशन: 167.05 x 76.30 x 8.16mm; वजन: 193g

ये भी पढ़े-ः Xiaomi रिपब्लिक डे सेल लाइव: स्मार्टफोन, TV, Pad पर 70% की छूट, कूपन डिस्काउंट अलग से; खरीदने टूट पड़ें लोग 

मोटो G पावर 5G (2025) की स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.8 इंच FHD+ (2388 × 1080) LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300 (ऑक्टाकोर: 2x Cortex-A76 @ 2.4GHz, 6x Cortex-A55 @ 2GHz)
  • RAM: 8GB LPDDR4X
  • स्टोरेज: 128GB UFS 2.2, माइक्रोSD के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है
  • OS: Android 15 My UX
  • कैमरा: इसमें भी 50MP का रियर कैमरा है, जो क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, PDAF, मैक्रो ऑप्शन से लैस है।
  • फ्रंट: 16MP f/2.4 अपर्चर
  • कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C, NFC
  • बैटरी: 5000mAh, 30W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग
  • अन्य फीचर्स: MIL-STD-810H, IP68/IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • डायमेंशन: 166.62 x 77.10 x 8.72mm; वजन: 208g

कीमत और उपलब्धता
मोटो G 5G (2025): कीमत $199.99 (लगभग ₹17,310)। यह 30 जनवरी से motorola.com, Amazon, और BestBuy से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। बाद में यह प्रमुख कैरियर जैसे T-Mobile, Metro, AT&T आदि से भी उपलब्ध होगा। कनाडा में इसकी उपलब्धता 2 मई से होगी।

मोटो G पावर 5G (2025): कीमत $299.99 (लगभग ₹25,970)। यह 6 फरवरी से motorola.com, Amazon, और BestBuy से खरीदा जा सकेगा। इसके बाद में T-Mobile, Verizon और अन्य प्रमुख कैरियर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगा।