Moto G24 Launch Soon: मोटोरोला ने हाल ही में अपने मोटो जी 34 5जी (Moto G34 5G) फोन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एक बजट डिवाइस के तौर पर पेश की है। ब्रांड अपने G सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी में है, जो संभवतः Moto G24 होने होगा। आए दिन इस अपकमिंग फोन से जुड़े नए-नए लीक्स सामने आ रहे हैं। अब, Appuals ने Moto G24 के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दी है।

Moto G24 के संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक के मुताबिक, मोटो जी 24 का डिजाइन मोटो जी 34 जैसा होगा, जिसमें पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप होगा। सेटअप में 50MP मेन कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन में 6.56-इंच की IPS LCD स्क्रीन होगी जिसका रेजोल्यूशन 1612 x 720 (HD+), रिफ्रेश रेट 90Hz और 269 PPI है।

हुड के तहत, मोटो G24 मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही कहा गया है कि डिवाइस में 5000mAh की बैटरी होगी जो USB-C पोर्ट के जरिए 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। उम्मीद है कि मोटोरोला का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 163 x 75 x 7.99mm पतला और लगभग 180 ग्राम भारी होगा।

यह भी पढ़ेंः पिक्सल 8 सीरीज का नया कलर बना देगा दिवाना, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

हैंडसेट एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है और इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई 5, डुअल नैनो-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे ऑप्शन होंगे। कहा ये भी जा राह है कि मोटो जी 24 में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

संभावित कीमत (Moto G24 Price)
लीक में भारतीय वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि यूरोप में Moto G24 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 169 (लगभग 15,000 रुपये) के आसपास होगी। जहां तक बात Moto G34 की तो भारतीय बाजार में इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Moto G34 5G के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।