Moto G24 Power Launch Date In India: मोटोरोला इंडिया ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 30 जनवरी को Moto G24 Power स्मार्टफोन का अनावरण करेगा। ब्रांड ने इस फोन का एक माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है, जिससे अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। अब, मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर G24 पावर को लिस्ट किया गया है, जिसके बाद कीमत को छोड़कर फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया।

Moto G24 Power Specifications
मोटोरोला के इस फोन का डायमेंशन 163.49 x 74.53 x 8.99mm और वजन 197 ग्राम है। इसमें IP52-रेटेड वॉटर रेजिस्टेंस चेसिस है, जिसमें पंच-होल डिजाइन के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

मोटो जी 24 पावर 4 जीबी/8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। हुड के तहत, यह हेलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित है। कंपनी ने इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी देने की पुष्टि की है।

Moto G24 Power के स्पेसिफिकेशन

कैमरे के मोर्चे पर, मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करेगा।

यह भी पढ़ेंः Moto G34 5G के लॉन्च होते ही 3 हजार तक घट गई इस धाकड़ 5G फोन की कीमत, 12GB रैम के साथ 50MP कैमरा

इसके अतिरिक्त, मोटो जी 24 पावर में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर सिस्टम है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक USB-C पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Moto G24 Power

कलर ऑप्शन, लॉन्च डेट और कीमत
जैसा कि ऊपर बताया मोटो जी 24 पावर भारत में 30 जनवरी को लॉन्च होगा। जहां तक बात कीमत की है तो कंपनी ने अभी इसकी कीमत की जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि लॉन्च के दौरान की इसकी कीमत से पर्दा उठेगा। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि यह स्मार्टफोन इंक ब्लू और ग्लेशियर ब्लू जैसे रंगों में आएगा।

इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि, मोटोरोला ने हाली ही में भारतीय बाजार में एक सस्ते 5G फोन को भी पेश किया है, जिसका नाम मोटो जी 34 5जी (Moto G34 5G) है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत सहित अन्य जाकारी यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।