Motorola Moto G64 5G Launch Date In India: मोटोरोला ने अपने नए पावरफुल Moto G64 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च की तारीख को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने एक टीजर जारी करते इस फोन को भारत में 16 अप्रैल, 2024 को लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। यह G Series का एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा।इसके आधिकारिक रिलीज से पहले, लेटेस्ट टीजर में डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। तो आइए जानते हैं।
Motorola Moto G64 5G 16 अप्रैल को होगा लॉन्च
ब्रांड ने पुष्टि की कि G64 को भारत में 16 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इस टीजर में कहा गया है कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 SoC के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, कंपनी ने कहा है कि इस पावरफुल फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जिसके बारे में दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा है। इसका मतलब है कि यह एक मिड-रेंज हैंडसेट होगा।
Motorola Moto G64 5G के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आए विवरण पर नजर डालें, तो मोटोरोला जी 64 5जी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
यह भी पढ़ेंः 24 अप्रैल को लॉन्च होगा iQOO Z9 Turbo, जानें स्पेसिफिकेशन
कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि, मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट आता है। प्राइमरी कैमरे को 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। डाइमेंशन 7025 मूल रूप से डाइमेंशन 7020 चिप का एक ओवरक्लॉक्ड वर्जन है, जो Moto G54 को भी संचालित करता है।
यह भी पढ़ेंः आ गया Nubia का पावरफुल 5G फोन, 108MP कैमरा के साथ मिलेगा बहुत कुछ, कीमत मात्र इतनी
नए प्रोसेसर को 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह 12GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आपको इस फोन में कुल 24GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, Moto G64 5G को लेकर कहा गया है कि यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा।
फोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन IP52 रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा होगी।