Coldplay Mumbai Tour: अगर आप अभी भी भारत में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट टिकट्स पाने की उम्मीद लगाए हुए हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow (BMS) ने घोषणा कर जानकारी दी है कि यूजर्स को कोल्डप्ले के Music Of The Spheres World Tour के मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग के लिए एक बार फिर से मौका मिलेगा। कंपनी ने यह फैसला भारत में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए भारी मांग को देखते हुए लिया है।

इस दिन मिलेंगे टिकट  
BMS ने 11 जनवरी को ऐलान किया कि वह कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए मुंबई में अतिरिक्त टिकट्स रिलीज़ करेगा। यह अतिरिक्त टिकट्स मुंबई में 18, 19 और 21 जनवरी को होने वाले शो के लिए जारी किए जाएंगे। ये टिकट्स 11 जनवरी को शाम 4 बजे से बिकने के लिए लाइव होंगे और वेटिंग रूम 3 बजे से खुल जाएगा। 

ये भी पढ़े-ः IRCTC Down: एक महीने में तीसरी बार IRCTC वेबसाइट पड़ी ठप, यूजर्स को टिकट बुक करने में हो रही दिक्कत

भारत में कितने होंगे कॉन्सर्ट  
इस लोकप्रिय म्यूजिक बैंड के भारत में कुल 5 शो होने हैं, जिनमें तीन मुंबई के DY पटिल स्टेडियम में और दो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। मुंबई स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी को कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट आोयिजत किया जाएगा। वहीं, कोल़्डप्ले पहले 25 को और फिर 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना दूसरा शो प्रस्तुत करेगा। 

Coldplay टिकट कैसे बुक करें 
कोल्डप्ले के टिकट बुक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

BookMyShow पर जाएं:
सबसे पहले, BookMyShow की वेबसाइट (www.bookmyshow.com) या ऐप खोलें।

ये भी पढ़े-ः Redmi 14C 5G की भारत में बिक्री शुरू: 3000 की छूट के साथ अभी खरीदें धाकड़ फोन; देखें डिटेल्स

वेटिंग रूम में शामिल हों:
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकट बुकिंग के लिए, वेटिंग रूम एक घंटा पहले यानी 3 बजे खुल जाएगा। इसके बाद, टिकट बिक्री प्रक्रिया 4 बजे शुरू होगी। वेटिंग रूम में पहुंचने के लिए आपको BookMyShow ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

सीट चुनें:
एक बार जब आप वेटिंग रूम में होते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप अपनी पसंदीदा सीट के लिए तैयार हैं। वेटिंग रूम के बाद जब आप कोल्डप्ले के शो के टिकट्स की स्क्रीन पर पहुंचेंगे, तो आपको सीट चयन का विकल्प मिलेगा। आप उपलब्ध सीटों में से एक को चुन सकते हैं, जिसके लिए आपको लगभग 4 मिनट का समय मिलेगा।

टिकट बुक करें:
एक बार सीट चयन के बाद, अपनी टिकट की संख्या (एक व्यक्ति को अधिकतम 4 टिकट) और पेमेंट डिटेल डालकर बुकिंग की प्रक्रिया पूरी करें। पेमेंट के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन कोड या SMS मिलेगा।

बैक बटन न दबाएं:
कृपया ध्यान रखें कि यदि आप पेज को रिफ्रेश करते हैं, 'बैक' बटन क्लिक करते हैं या वेटिंग रूम से बाहर निकलते हैं, तो बुकिंग प्रक्रिया रुक सकती है और आपको फिर से शुरू करनी पड़ सकती है।

साइन लैंग्वेज और टच टूर के लिए जानकारी:
BookMyShow ने यह भी घोषणा की है कि कोल्डप्ले के शो में सुनने में परेशानी वाले दर्शकों के लिए साइन लैंग्वेज और दृष्टिहीन दर्शकों के लिए टच टूर का इंतजाम किया जाएगा।

इस प्रक्रिया के दौरान अगर आप जल्द टिकट प्राप्त करना चाहते हैं तो वेटिंग रूम में जल्दी शामिल होना बहुत जरूरी है।