Logo
Jio Prepaid Plan: रिलायंस जियो ने "Happy New Year Offer 2024" के तहत एक प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में 26 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलती है।

Jio Prepaid Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए "Happy New Year Offer 2024" की घोषणा की है। कंपनी ने इसके तहत एक नया प्रीपेड प्लान को पेश किया है, जो 365 दिनों के बजाय 389 दिनों की वैधता के साथ आता है। दरअसल यह प्रीपेड प्लान 2,999 रुपये वाला है। पहले यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है लेकिन अब कंपनी ने इसमें 24 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान करने की घोषणा की है।

रिलायंस जियों की 2,999 रुपये वाला प्लान
जियो की 2,999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है लेकिन "Happy New Year Offer 2024" के तहत इसमें 24 दिनों की अतिरिक्त वैधता का लाभ प्रदान करेगी। यह प्लान सामान्य 365 दिन की वैधता समाप्त होने के बाद अतिरिक्त 24 दिनों तक जारी रखने की अनुमति देगा। इसके बाद इस प्लान की कुल 389 दिनों की वैधता होगी। इस प्लान को Jio की वेबसाइट पर उसके प्रीपेड प्लान पेज या MyJio एप्लिकेशन के जरिए खरीदा जा सकता है।

अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ मिलेगा असीमित 5G Data
इन सब के अलावा 2,999 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस का आनंद मिलेगा। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को असीमित 5G डेटा का लाभ मिलेगा।

इस प्रीपेड प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी शामिल है। विशेष रूप से, इस पैकेज के साथ शामिल JioCinema सब्सक्रिप्शन JioCinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है। यूजर्स को इसे खरीदने के लिए 1,499 रुपये खर्च करना होगा। आपको बता दें कि JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक ही प्लान के तहत 14 विभिन्न ओटीटी ऐप्स तक पहुंच प्रदान करती है।

jindal steel jindal logo
5379487