Noise Buds Verve 2: भारतीय ब्रांड Noise ने हाल ही में अपने नए TWS इयरफ़ोन Noise Buds Verve 2 को लॉन्च किया है। यह बजट सेगमेंट में आने वाले ईयरफोन हैं और इन्हें ₹1,500 से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसमें 50 घंटे की बैटरी लाइफ की दावा की है। आइए जानते हैं इस नए ईयरफोन के फीचर्स और कीमत...

Noise Buds Verve 2 के फीचर्स
नॉइस बड्स Verve 2 का डिजाइन डुअल-टोन फिनिश के साथ आता है, जिसमें इसके स्टेम पर ग्लॉसी फिनिश और ईयरबड्स पर मैट टेक्सचर दिया गया है। इसके साथ ही, सॉफ्ट सिलिकॉन इयर टिप्स दी गई हैं, जो कानों में आराम से फिट हो जाती है। ये ईयरबड्स वॉटर-रेसिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे आप इन्हें जिम या बारिश में भी बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिलेगी बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी
नए ईयरबड्स में 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो पावरफुल और क्लियर ऑडियो अनुभव प्रदान करने का दावा करते हैं। इसके अलावा, ये ईयरफोन्स क्वाड माइक्रोफोन्स के साथ आते हैं, जिनमें Environmental Noise Cancellation (ENC) का सपोर्ट शामिल है। यह फीचर कॉलिंग के दौरान साफ-सुथरी आवाज आती है। गेमिंग के लिए, इसमें 50ms लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है, जिससे आपको गेमिंग के दौरान ऑडियो-वीडियो सिंक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: आईफोन 15 से कितना अलग है आईफोन 16? कीमत से लेकर फीचर्स तक की तुलना देखें

50 घंटे की बैटरी लाइफ
इस ईयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। कंपनी दावा करती है कि इसका Pebble-शेप स्टोरेज केस के साथ कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है। केस भी ईयरबड्स की तरह डुअल-टोन डिजाइन में आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.3 और HyperSync टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिससे ये इयरफोन दूसरे डिवाइस से तेजी से कनेक्ट होते हैं।

यह भी पढ़ें: आ गया जियो का नया फीचर फोन, 4G सपोर्ट के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, कीमत मात्र इतनी

Noise Buds Verve 2: कीमत और उपलब्धता
भारत में इसकी कीमत ₹1,299 रखी गई है। यह ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसे Amazon और Noise की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।