NoiseFit Twist Go Smartwatch Launch Price In India: स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी नॉइस ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई स्मार्टवॉच पेश की है। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच है, जिसकी कीमत मात्र 1,199 रुपए है। IP68 रेटिंग के साथ आने वाली नॉइसफिट ट्विस्ट गो स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, ढ़ेर सारे हेल्थ फीचर्स, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड सहित कई अन्य धांसू फीचर्स मौजूद हैं। यह वॉच काफी बढ़िया बैटरी बैकअप भी प्रदान करती है। आइए नॉइस की नई स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

NoiseFit Twist Go Smartwatch Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्मार्टवॉच में मैटेलिक यूनिबॉडी के साथ एक गोलाकार डायल और दाईं ओर एक फंक्सनिंग क्राउन है। यह IP68 रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि स्मार्टवॉच डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। स्मार्टवॉच दिखने में काफी स्टाइलिश दिखती है। इसे मैटेलिक, मेश और सिलिकॉन स्ट्रैप ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इसमें कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ 1.39 इंच का LCD डिस्प्ले है।

NoiseFit Twist Go Smartwatch

नॉइस के इस नए स्मार्टफोन में कई हेल्थ फीचर्स हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर जैसे अन्य हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा आपको इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड है। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच है, जिसमें बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए बिल्ट इन माइक्रोफोन (built-in microphone) और स्पीकर है।

यह भी पढ़ेंः 15 हजार से भी कम में Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन, 120Hz डिस्प्ले, 64MP कैमरे के साथ मिलेगी 6000mAh बैटरी

इसके अलावा, NoiseFit Twist Go में कंपनी की ट्रू सिंक तकनीक, डायल पैड है। स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन कैलकुलेटर, मौसम, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले सहित कई अन्य धांसू फीचर्स हैं।

NoiseFit Smartwatch

NoiseFit Twist Go Smartwatch: कीमत और कलर ऑप्शन
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में सिल्वर ग्रे, जेट ब्लैक, रोज पिंक, सिल्वर लिंक, गोल्ड लिंक, ब्लैक लिंक, एलीट सिल्वर और एलीट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश की है। इसकी कीमत 1,199 रुपए है और यह अमेजन (Amazon) के साथ-साथ ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।