Nubia V70 Design Launch: ZTE की सब्सिडियरी कंपनी Nubia ने अपने V-सीरीज में नया स्मार्टफोन V70 Design को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच LCD डिस्प्ले और Live Island 2.0 फीचर के साथ आता है, जो काफी हद तक Apple के Dynamic Island जैसा है। आइए इसकी कीमत और और खासियतों के बारे में सबकुछ जानते हैं।

Nubia V70 Design की कीमत और उपलब्धता
बता दें कि, कंपनी ने इस फोन को अभी फिलीपींस में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत PHP 5,299 (लगभग 7,600 रुपए) रखी गई है। यह फोन सिट्रस ऑरेंज, जेड ग्रीन, रोज पिंक और स्टोन ग्रे कलर्स ऑप्शन में आता है। इसकी सेल 28 नवंबर से फिलीपींस में Lazada और Shopee जैसे रिटेल चैनलों पर शुरू होगी।

Nubia V70 Design के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नूबिया का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह फोन 12nm ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा मिलता है। जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Nubia V70 Design को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Android 14 पर आधारित MyOS 14 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में इस फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Live Island 2.0 फीचर की भी सुविधा मिलती है, जो नोटिफिकेशन और इंटरैक्शन को बेहतर बनाता है।