OnePlus 12R In New Color: वनप्लस ने भारत में अपने 12R स्मार्टफोन को बिल्कुल नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को पहले कूल ब्लू और आयरन ग्रे वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब, OnePlus 12R भारत में एक शानदार सनसेट ड्यून एडिशन में उपलब्ध है। आइए नए कलर ऑप्शन की कीमत और इस फोन के खासियतों पर एक नजर डाल लेते हैं।
OnePlus 12R सनसेट एडिशन की क्या है भारत में कीमत?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने OnePlus 12R के नए सनसेट एडिशन को केवल 8GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 42,999 रुपए है। नए कलर वेरिएंट की पहली सेल 20 जुलाई 2024 को Amazon Prime Day सेल के दौरान शुरू होगी।
कंपनी ने कहा है कि ICICI और OneCard क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेशन पर 3,000 रुपए की तत्काल बैंक छूट मिलेगी। सबसे खास ऑफर ये है कि OnePlus 12R सनसेट ड्यून के साथ OnePlus Buds 3 की एक जोड़ी फ्री में मिल सकता है।
OnePlus 12R Sunset Dune edition के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट करता है। हुड के नीचे, स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी चार्जिंग स्पीड है। वनप्लस 12आर में 5,500mAh की बड़ी बैटरी देती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि सिर्फ 26 मिनट में डिवाइस 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
अन्य खासियतों में आपको इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.3, एल्युमिनियम फ्रेम, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2, एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित ऑक्सीजन ओएस 14 कस्टम स्किन और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस शामिल हैं।