OnePlus 12R new Sunset Dune edition launched: OnePlus ने अपने लेटेस्ट फोन OnePlus 12R को हाल ही में लॉन्च किया है। ब्रांड ने पहले इस फोन को दो कलर वेरिएंट कूल ब्लू और आयरन ग्रे में पेश किया था। अब OnePlus 12R को कंपनी ने एक नए सनसेट एडिशन में लॉन्च कर दिया है। ये फोन केवल स्टोरेज विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है। यहां हम फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

OnePlus 12R नए एडिशन की कीमत 
OnePlus 12R के सनसेट एडिशन को ब्रांड ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 42,999 रुपए है और इसकी पहली बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी।

इसे आप कंपनी की ऑफिशियल साइट के साथ अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। खास बात है कि पहली सेल में फोन को ICICI और OneCard क्रेडिट कार्ड  से खरीदने पर आपको 3000 रुपए का एडिशनल बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, OnePlus 12R सनसेट ड्यून के साथ OnePlus Buds 3 की ईयरबड्स भी मुफ़्त पा सकते हैं। 

OnePlus 12R नए एडिशन के स्पेक्स
OnePlus 12R  में 5,500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिर्फ़ 26 मिनट में डिवाइस 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.3, एल्युमिनियम फ्रेम, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2, एंड्रॉइड 14 ओएस आधारित ऑक्सीजन ओएस 14 कस्टम स्किन और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस शामिल हैं।

नए रंग के अलावा, जो सॉफ्ट गोल्ड और लाइट पिंक को मिलाता है, सनसेट ड्यून एडिशन में अन्य दो विकल्पों के समान ही स्पेक्स हैं। तो, इसमें 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले भी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट देता है। हुड के नीचे, स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस है।

कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ेः- Reno 12 5G सीरीज लॉन्च: फोन में भरपूर AI फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा अल्ट्रा क्लीयर कैमरा सिस्टम; जानें कीमत