OnePlus 13 Series Launch Date: OnePlus ने आखिरकार अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज- OnePlus 13 का ग्लोबल और इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म कर दिया है। यह सीरीज 7 जनवरी को लॉन्च होगी। कंपनी ने पहले ही इस फोन के कुछ खास फीचर्स और कलर ऑप्शन्स का खुलासा कर दिया है। साथ ही, लॉन्च इवेंट के दौरान OnePlus 13R और OnePlus Buds Pro 3 के नए वेरिएंट को भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
OnePlus 13 Series: लॉन्च डिटेल्स
OnePlus 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट 7 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। लॉन्च के बाद, OnePlus 13 सीरीज के स्मार्टफोन को Amazon.in, OnePlus India की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
OnePlus 13 के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया है, जो इस फोन को सुपर-फास्ट परफॉर्मेंस देगा। फोन में OxygenOS 15 होगा, जिसमें AI फीचर्स जैसे Intelligent Search और AI-पावर्ड फोटोग्राफी टूल्स दिए जाएंगे।
शानदार डिजाइन और कलर ऑप्शन्स
यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स- Midnight Ocean, Black Eclipse और Arctic Dawn में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि Midnight Ocean वेरिएंट Microfiber Vegan Leather के साथ आएगा, जो फोन को लक्जरी लुक और स्क्रैच-रेसिस्टेंस बनाता है। यह OnePlus का पहला फोन होगा जिसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी। यानी यह फोन डस्ट और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
OnePlus 13R और OnePlus Buds Pro 3
OnePlus 13 के साथ, कंपनी OnePlus 13R को भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, OnePlus Buds Pro 3 का नया Sapphire Blue कलर वेरिएंट भी पेश किया जाएगा, जो OnePlus 13 के Midnight Ocean कलर को कॉम्प्लिमेंट करता है।
OnePlus का 11वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन
OnePlus अपने 11 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने "Board the OnePlus 13 Train and Win Big Contest" और "OnePlus 13 Bonus Drop" की घोषणा की है।
Bonus Drop ऑफर
OnePlus 13 Bonus Drop के तहत यूजर्स सिर्फ ₹11 में OnePlus के प्रोडक्ट्स जीत सकते हैं, जिनकी कुल कीमत ₹3,000 से ज्यादा है। ऑफर में शामिल हैं:
- OnePlus Never Settle Cap (₹999)
- OnePlus Travel Tech Pouch (₹899)
- OnePlus Insulated Coffee Travel Tumbler (₹1,299)
- 500 RedCoins
पहला Bonus Drop सेल 18 दिसंबर शाम 6:30 बजे OnePlus India वेबसाइट पर शुरू होगा।