Oppo Reno 13 New Sky Blue Edition: ओप्पो ने साल 2025 की शुरुआत जनवरी में रेनो 13 और रेनो 13 प्रो स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। अब, ओप्पो इंडिया ने रेनो 13 का नया कॉन्फ़िगरेशन पेश किया है। यह नया वेरिएंट अब एक रोमांचक स्काई ब्लू ऑप्शन में आता है।

यह वेरिएंट दिखने में काफी खूबसूरत और यूनिक है, जो प्रीमियम लुक देता है। कंपनी ने इस लुक को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, जो आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू के अलावा कोई नया कलर ऑप्शन चाहते थे। आइए अब इस नए वेरिएंट की कीमत और फीचर्स के बारें में डिटेल से जानते हैं। 

Oppo Reno13 5G: स्काई ब्लू एडिशन की भारत में कीमत 
ओप्पो के नए स्काई ब्लू वेरिएंट 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन को 43,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। वहीं, बेस वेरिएंट 8GB+256GB मॉडल को 39,999 रुपए में बाजार में उतारा गया है। लॉन्च होने के बाद से, रेनो 13 5G आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू में उपलब्ध है। डिवाइस का बेस मॉडल, जो 8GB+128GB कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपए है।

कंपनी के नए स्काई ब्लू वेरिएंट की बिक्री 20 मार्च से ओप्पो ई-स्टोर, मेनलाइन रिटेल आउटलेट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

ये भी पढ़े-ःVivo ने चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा फोन: दमदार बैटरी और 8Gb रैम से है लैस! जानें डिटेल्स

Oppo Reno13 5G: स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 13 5G (रिव्यू) में 6.59-इंच 1.5K OLED प्रो XDR डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,600mAh की बैटरी द्वारा संचालित है।

फोटोग्राफी के लिए, रेनो 13 5G OIS-सक्षम 50MP के प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP के मोनोक्रोम सेंसर के साथ आता है। फ्रंट में, इसमें 50-MP का सेल्फी कैमरा है।

जब बात टिकाऊपन की आती है, तो रेनो 13 5G में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम के साथ डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। इसके अलावा, यह पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग प्रदान करता है।