OPPO K12x 5G In New Color: ओप्पो ने जुलाई, 2034 में भारत में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाला 5G स्मार्टफोन OPPO K12x 5G लॉन्च किया था। उस दौरान कंपनी ने इस फोन को ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर्स ऑप्शन में पेश किया था। अब, ब्रांड ने इस फोन को एक और नए शानदार फेदर पिंक कलर में लॉन्च किया, जो Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OPPO K12x 5G: फेदर पिंक कलर वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता
ओप्पो K12x 5G फेदर पिंक वर्जन की कीमत 12,999 रुपए से शुरू होती है, लेकिन इसे 27 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 तक की सेल अवधि के दौरान ऑफर के साथ महज 10,999 रुपए से कम में खरीदा जा सकता है। बता दें कि Flipkart Plus ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल (Flipkart Big Billion Days sale 2024) 26 सितंबर की मध्यरात्रि से लाइव हो जाएगा।

OPPO K12x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो K12x 5G के स्पेसिफिकेशन्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस फोन में 6.67-इंच (1604 x 720 पिक्सल) HD+ स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है, जो ARM माली-G57 MC2@1072MHz GPU के साथ जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही सस्ता हुआ Samsung Galaxy F05, 7 हजार रुपए से भी कम में खरीदने का मौका

डिवाइस में 6GB / 8GB LPDDR4X रैम (8GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन) और 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी से लैस आता है और यह Android 14 कलर OS 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

कैमरे की बात करें, तो OPPO K12x 5G में GC32E2 सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ 32MP मेन कैमारा है, जिसे GC02M1B सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP पोर्ट्रेट सेंसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक LED फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.05 अपर्चर और GC08A8-WA1XA सेंसर के साथ 8MP फ्रंट कैमरा है।

अन्य खासियतों में, इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग और 5G NA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS, USB टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं। हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो) के साथ आने वाले इस फोन का वजन 186 ग्राम है और इसका डायमेंशन 76.14×165.79×7.68mm है।